झालावाड़. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल ने बुधवार को (Chandrakanta Meghwal attack on Congress) सांसद कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने सूबे की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस की विफलताओं को सिलसिलेवार तरीके से गिनाया. उन्होंने कहा कि आगामी एक दिसंबर से भाजपा प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा (BJP PC in Jhalawar regarding Jan Aakrosh Yatra) निकालने जा रही है. जिसमें कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र में किए गए वादाखिलाफी और प्रदेश में बढ़ते अपराध व महिला उत्पीड़न के मामलों को मुख्य रूप से उठाया जाएगा.
पत्रकारों से चर्चा के दौरान मेघवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार के विगत 4 साल के कार्यकाल को विफलता पूर्ण करार दिया. मेघवाल ने आगे आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में विगत 4 सालों में करीब 8 लाख 31 हजार आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं. वहीं, 6 हजार निर्दोष लोगों की हत्या हुई. इसके अलावा करीब 27 हजार दुष्कर्म के साथ ही एक लाख से अधिक महिला उत्पीड़न के प्रकरण दर्ज हुए हैं.
उन्होंने उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में हुई जघन्य हत्याकांड को लेकर भी प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया. मेघवाल ने कहा कि विगत चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने प्रदेश के 27 लाख बेरोजगारों को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, जो कहीं भी जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिली.
आगे किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यहां किसानों को भी फसलों का मुआवजा समय पर नहीं मिल रहा है. झालावाड़ की जनता को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आने वाले राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहिए कि उन्होंने प्रदेश के किसानों से ऋण माफी का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ. वहीं, इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन, विधायक नरेंद्र नागर, गोविंद रानीपुरिया और कालूराम मेघवाल भी मौजूद रहे.