झालावाड़. जिले के झालरापाटन शहर के चंद्रभागा नदी के तट पर लगने वाले राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेले का रविवार से आगाज हो गया. कार्यक्रम के पहले दिन रविवार सुबह सर्वधर्म सभा और हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. साथ ही पर्यटन विभाग ने राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली, जो झालरापाटन के द्वारिकाधीश मंदिर से शुरू होकर चंद्रभागा नदी तट पर पहुंचकर संपन्न हुआ. इस दौरान लोक कलाकारों ने आकर्षक नृत्य व भंगिमाओं से लोगों को आकर्षित कर दिया.
वहीं, देर शाम चंद्रभागा नदी के तट पर दीपदान व महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान राम कल्याण और डीएसपी मुकुल शर्मा शामिल हए. इस दौरान बड़ी संख्या में देसी व विदेशी सैलानी भी नदी तट पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें - झालावाड़ः चंद्रभागा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बाहर से आए कलाकारों ने बांधा समां
चंद्रभागा मेले के बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक सिराज कुरैशी ने बताया, ''मेले की भव्यता को बढ़ाने के लिए इस बार विशेष तैयारियां की गई है. साथ ही इस दौरान जिले के पर्यटक स्थलों तक देसी-विदेशी सैलानियों को पहुंचाने के लिए साइड सीइंग की व्यवस्था की गई है. वहीं, एडवेंचर एक्टिविटी के तहत रेपलिंग हॉट बेलूनिंग और वाटर राफ्टिंग जैसे कार्यक्रम भी रखे गए हैं. इसके अलावा देर शाम मेला प्रांगण में लोक रंगों से सजी सांस्कृतिक संध्या का भी 3 दिनों तक आयोजन किया जाएगा.''
इसे भी पढ़ें - चंद्रभागा मेले में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन, कठपुतलियों द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ