ETV Bharat / state

खबर का असरः गीता की सुध जानने मेडिकल टीम के साथ पहुचे सभापति और CMHO...आर्थिक सहयोग के लिए आगे आए आम लोग - आयुष्मान भारत योजना

झालावाड़ में 3 वर्षीय गीता जो कुपोषण का शिकार है और साथ ही कुपोषण के कारण गीता की आंखे भी कमजोर हो रही है. जिसे लेकर ईटीवी भारत की ओर से चलाई गई खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. वहीं, अब गीता की नानी ने कहा कि ईटीवी की ओर से खबर चलने के बाद से डॉक्टर गीता का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं.

jhalawar latest news, कुपोषण का शिकार गीता
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 9:05 PM IST

झालावाड़. जिले में 3 वर्षीय गीता जिसके सर से माता पिता का साया उठ चुका है और कुपोषण की चपेट में आने से उसकी आंखे कमजोर हो रही है. जिसको लेकर ईटीवी भारत की ओर से चलाई गई खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने खबर 'झालावाड़ की मासूम गीता का दर्द' शीर्षक से प्रसारित की थी. जिसके बाद झालावाड़ नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला, झालावाड़ के सीएमएचओ डॉ साजिद खान और उनकी पूरी मेडिकल टीम के साथ कुपोषण उपचार केंद्र में मासूम गीता की सुध लेने पहुंचे.

बता दें कि सभापति ने गीता की नानी से उसके हालचाल जाने और उनको व्यक्तिगत व प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण सहयोग देने का वादा किया. इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका कमला शुक्ला की ओर से बच्ची की नानी को आर्थिक सहयोग हेतु सहायता राशि भी सौंपी गयी.

'झालावाड़ की मासूम गीता का दर्द'

इस दौरान सभापति मनीष शुक्ला ने कहा कि ईटीवी भारत पर खबर का प्रसारण होने के बाद वह गीता से अस्पताल में मिलने पहुंचे. ऐसे में बच्ची का भविष्य बेहतर हो इसके लिए विभागीय योजनाओं के माध्यम और व्यक्तिगत माध्यम से बच्ची की पूर्ण सहायता करेंगे.

पढ़ें- झालावाड़ की मासूम गीता का दर्द : माता-पिता का साथ छीना, अब कुपोषण की चपेट में, आंखों की रोशनी भी हो गई कमजोर

साथ ही सभापति ने इस खबर को लेकर ईटीवी भारत का भी धन्यवाद ज्ञापित किया और पूर्ण आश्वासन दिया और कहा कि आगे भी इस तरीके की खबरें ईटीवी भारत दिखाता रहे ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता कर सकें.

वहीं, गीता से मिलने के बाद सभापति झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से भी मिलने पहुंचे. इस पर जिला कलेक्टर ने गीता के इलाज व आर्थिक सहायता का पूर्ण आश्वासन दिया. सभापति ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने गीता को मुख्यमंत्री सहायता कोष और विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने का आग्रह किया.

वहीं, इस दौरान झालावाड़ सीएमएचओ डॉ साजिद खान ने कहा कि ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद से उनकी पूरी टीम गीता की देखभाल में लगी हुई है. साथ ही मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की ओर से गीता का अच्छी दवाइयों से इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में बाल विकास विभाग ने कुपोषण से निपटने के लिए लगाया पोषण मेला

उन्होंने कहा कि गीता की आंखों में हो रही परेशानी की बात है तो उसका 6 महीने बाद आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क रुप से इलाज किया जाएगा. साथ ही गीता के इलाज व आने जाने का खर्चा, भले ही इलाज के लिए गीता को जयपुर या दिल्ली ही क्यों ना ले जाना पड़े उसका संपूर्ण खर्चा विभाग की ओर से ही उठाया जाएगा.

इस दौरान गीता की नानी राधी बाई ने भी ईटीवी भारत का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि खबर चलने के बाद से डॉक्टर गीता का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं और सभापति साहब भी सहयोग के लिए आगे आए हैं.

झालावाड़. जिले में 3 वर्षीय गीता जिसके सर से माता पिता का साया उठ चुका है और कुपोषण की चपेट में आने से उसकी आंखे कमजोर हो रही है. जिसको लेकर ईटीवी भारत की ओर से चलाई गई खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने खबर 'झालावाड़ की मासूम गीता का दर्द' शीर्षक से प्रसारित की थी. जिसके बाद झालावाड़ नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला, झालावाड़ के सीएमएचओ डॉ साजिद खान और उनकी पूरी मेडिकल टीम के साथ कुपोषण उपचार केंद्र में मासूम गीता की सुध लेने पहुंचे.

बता दें कि सभापति ने गीता की नानी से उसके हालचाल जाने और उनको व्यक्तिगत व प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण सहयोग देने का वादा किया. इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका कमला शुक्ला की ओर से बच्ची की नानी को आर्थिक सहयोग हेतु सहायता राशि भी सौंपी गयी.

'झालावाड़ की मासूम गीता का दर्द'

इस दौरान सभापति मनीष शुक्ला ने कहा कि ईटीवी भारत पर खबर का प्रसारण होने के बाद वह गीता से अस्पताल में मिलने पहुंचे. ऐसे में बच्ची का भविष्य बेहतर हो इसके लिए विभागीय योजनाओं के माध्यम और व्यक्तिगत माध्यम से बच्ची की पूर्ण सहायता करेंगे.

पढ़ें- झालावाड़ की मासूम गीता का दर्द : माता-पिता का साथ छीना, अब कुपोषण की चपेट में, आंखों की रोशनी भी हो गई कमजोर

साथ ही सभापति ने इस खबर को लेकर ईटीवी भारत का भी धन्यवाद ज्ञापित किया और पूर्ण आश्वासन दिया और कहा कि आगे भी इस तरीके की खबरें ईटीवी भारत दिखाता रहे ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता कर सकें.

वहीं, गीता से मिलने के बाद सभापति झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से भी मिलने पहुंचे. इस पर जिला कलेक्टर ने गीता के इलाज व आर्थिक सहायता का पूर्ण आश्वासन दिया. सभापति ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने गीता को मुख्यमंत्री सहायता कोष और विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने का आग्रह किया.

वहीं, इस दौरान झालावाड़ सीएमएचओ डॉ साजिद खान ने कहा कि ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद से उनकी पूरी टीम गीता की देखभाल में लगी हुई है. साथ ही मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की ओर से गीता का अच्छी दवाइयों से इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में बाल विकास विभाग ने कुपोषण से निपटने के लिए लगाया पोषण मेला

उन्होंने कहा कि गीता की आंखों में हो रही परेशानी की बात है तो उसका 6 महीने बाद आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क रुप से इलाज किया जाएगा. साथ ही गीता के इलाज व आने जाने का खर्चा, भले ही इलाज के लिए गीता को जयपुर या दिल्ली ही क्यों ना ले जाना पड़े उसका संपूर्ण खर्चा विभाग की ओर से ही उठाया जाएगा.

इस दौरान गीता की नानी राधी बाई ने भी ईटीवी भारत का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि खबर चलने के बाद से डॉक्टर गीता का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं और सभापति साहब भी सहयोग के लिए आगे आए हैं.

Intro:झालावाड़ में ईटीवी भारत की खबर का असर के लिए रॉ फुटेज मांगे गए थे इसलिए रॉ फुटेज भेजे जा रहे हैं।


Body:झालावाड़ में 3 वर्षीय गीता जिसपर से माता पिता का साया उठ चुका है तथा कुपोषण की चपेट में आने से कमजोर हो रही आंखों की चलाई गई ईटीवी भारत की इस खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने 'झालावाड़ की मासूम गीता का दर्द' शीर्षक से प्रसारित की थी जिसके बाद झालावाड़ नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला झालावाड़ के सीएमएचओ डॉ साजिद खान व उनकी पूरी मेडिकल टीम के साथ कुपोषण उपचार केंद्र में मासूम गीता की सुध लेने पहुंचे. सभापति ने गीता नानी से उसके हालचाल जाने तथा उनको व्यक्तिगत व प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण सहयोग देने की वादा किया. इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका कमला शुक्ला की ओर से बच्ची की नानी को आर्थिक सहयोग हेतु सहायता राशि भी सौंपी गयी.

इस दौरान सभापति मनीष शुक्ला ने कहा कि ईटीवी भारत पर खबर का प्रसारण होने के बाद वह अस्पताल में मिलने पहुंचे हैं. ऐसे में बच्ची का भविष्य बेहतर हो इसके लिए विभागीय योजनाओं के माध्यम तथा व्यक्तिगत माध्यम से बच्ची की पूर्ण सहायता करेंगे. सभापति ने इस खबर को लेकर ईटीवी भारत का भी धन्यवाद ज्ञापित किया और पूर्ण आश्वासन दिया आगे भी इस तरीके की खबरें ईटीवी भारत दिखाता रहे ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता कर सकें. गीता से मिलने के बाद सभापति झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से भी मिलने पहुंचे. इस पर जिला कलेक्टर ने गीता के इलाज व आर्थिक सहायता का पूर्ण आश्वासन दिया. सभापति ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उन्होंने गीता को मुख्यमंत्री सहायता कोष व विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने का आग्रह किया.

वहीं इस दौरान झालावाड़ सीएमएचओ डॉ साजिद खान ने कहा कि ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद से उनकी पूरी टीम गीता की देखभाल में लगी हुई है. साथ ही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के द्वारा गीता को अच्छी दवाइयों से इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गीता की आंखों में हो रही परेशानी की बात है तो उसका 6 महीने बाद आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क रुप से इलाज किया जाएगा. साथ गीता के इलाज व आने जाने का खर्चा भले ही इलाज के लिए गीता को जयपुर या दिल्ली ही क्यों ना ले जाना पड़े उसका संपूर्ण खर्चा विभाग के द्वारा उठाया जाएगा.

इस दौरान गीता की नानी राधी बाई ने भी ईटीवी भारत का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि खबर चलने के बाद से डॉक्टर गीता का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं और सभापति साहब भी सहयोग के लिए आगे आए हैं.


Conclusion:बाइट 1 - मनीष शुक्ला ( सभापति, नगरपरिषद झालावाड़)
बाइट 2 - डॉ साजिद खान ( सीएमएचओ, झालावाड़)
बाइट 3 - राधी बाई ( गीता की नानी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.