झालावाड़. जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. चोर घरों और दुकानों पर तो अपने हाथ साफ कर ही रहे हैं. ऐसे में अब चोर मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. झालावाड़ के झालरापाटन पुलिस थाने के पास स्थित कल्पतरु जैन नसिया जी मंदिर से चोरों ने 2 फीट ऊंची अष्टधातु से निर्मित भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति, 1 चांदी का कलश, 5 क्षत्र और 2 पंचमेरु चोरी करके मौके से फरार हो गए.
सोमवार सुबह मामले की जानकारी मिलने पर जैन समाज के लोग और मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद डीएसपी अमित कुमार और झालरापाटन थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: झालावाड़ में पहले Social Media पर Video अपलोड कर धमकी, फिर फिल्मी स्टाइल में लूट
इसके बाद घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मामले को लेकर कस्बे के जैन समाज में भारी रोष देखा जा रहा है. जैन समाज के लोगों ने पुलिस को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 2 दिनों के अंदर मामले का खुलासा नहीं किया गया. तो समाज उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा. इसके अलावा झालरापाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी है.