झालावाड़. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी शनिवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय निकाय अध्यक्षों व अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने प्रशासन शहरों के संग शिविर में अधिकारियों की ओर से बरती जा रही लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की.
इस दौरान दीपक नंदी ने अधिकारियों पर कार्रवाई भी की. उन्होंने झालरापाटन ईओ (Executive Officer) का अकलेरा नगरपालिका में तबादला किया औऱ नगर परिषद आयुक्त दयावंती सैनी व एक सहायक अभियंता को 17 सीसी का नोटिस दिया. झालावाड़ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों का बीते 3 वर्षों की तरह ढीला रवैया अब नहीं चलेगा. अधिकारियों को जनता की समस्याओं की सुनवाई करने ही पड़ेगी.
नंदी ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसीलिए झालरापाटन ईओ की कार्यशैली को देखते हुए उनका अकलेरा नगर पालिका में तबादला किया गया है और नगर परिषद की आयुक्त और एक सहायक अभियंता को 17 सीसी का नोटिस दिया गया.