ETV Bharat / state

झालावाड़: 20 लाख के गांजे की तस्करी करते जीजा-साला गिरफ्तार, 185 किलो गांजा और कार जब्त - 20 लाख के गांजे की तस्करी गिरफ्तार

झालावाड़ में 20 लाख के गांजे की तस्करी कर रहे जीजा साले को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों से 185 किलो अवैध गांजा और कार जब्त की है.

गांजे की तस्करी करते गिरफ्तार, Arrested for smuggling hemp in jhalawar
गांजे की तस्करी करते जीजा-साला गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 11:35 AM IST

झालावाड़. जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की सारोला थाना पुलिस ने 20 लाख की कीमत का 185 किलो अवैध गांजा बरामद करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गांजे की तस्करी करते जीजा-साला गिरफ्तार

सारोला थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सारोला थाना पुलिस भीमसागर क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान सामने से आती हुई एक कार पुलिस को देख कर वापस चली गई.

ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने कार को पकड़ा तो कार पर नंबर प्लेट नहीं थी. जिसके बाद कार की तलाशी ली गई. जिसमें प्लास्टिक के 8 कट्टों में गांजा भरा हुआ था. इनका तोल करने पर 1 क्विंटल 85 किलो गांजा बरामद किया गया. इसमें पुलिस ने बारां जिले के किशनपुरा गांव निवासी मुख्य आरोपी घनश्याम लोहार और झालावाड़ के भीमसागर गांव निवासी देवीलाल लोहार को गिरफ्तार करते हुए कार बरामद कर ली है.

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि आरोपी रिश्ते में जीजा साला लगते है. ये उड़ीसा से गांजे की खेप ट्रेन से लेकर आते हैं और छबड़ा रेलवे स्टेशन पर उतारते हैं. वहां से निजी वाहन से लेकर भीमसागर में देवलाल के मकान पर रखकर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते हैं.

पढ़ें- रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत

पुलिस ने बताया कि तस्कर घनश्याम लोहार कोटा और बारां जिले में 2 साल से वांटेड चल रहा है. ऐसे में पुलिस ने उसे अब गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दो साल से तस्करी में लिप्त हैं. ऐसे में उनसे जुड़े हुए रैकेट का पता लगाने के प्रयास किए जाएंगे.

झालावाड़. जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की सारोला थाना पुलिस ने 20 लाख की कीमत का 185 किलो अवैध गांजा बरामद करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गांजे की तस्करी करते जीजा-साला गिरफ्तार

सारोला थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सारोला थाना पुलिस भीमसागर क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान सामने से आती हुई एक कार पुलिस को देख कर वापस चली गई.

ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने कार को पकड़ा तो कार पर नंबर प्लेट नहीं थी. जिसके बाद कार की तलाशी ली गई. जिसमें प्लास्टिक के 8 कट्टों में गांजा भरा हुआ था. इनका तोल करने पर 1 क्विंटल 85 किलो गांजा बरामद किया गया. इसमें पुलिस ने बारां जिले के किशनपुरा गांव निवासी मुख्य आरोपी घनश्याम लोहार और झालावाड़ के भीमसागर गांव निवासी देवीलाल लोहार को गिरफ्तार करते हुए कार बरामद कर ली है.

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि आरोपी रिश्ते में जीजा साला लगते है. ये उड़ीसा से गांजे की खेप ट्रेन से लेकर आते हैं और छबड़ा रेलवे स्टेशन पर उतारते हैं. वहां से निजी वाहन से लेकर भीमसागर में देवलाल के मकान पर रखकर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते हैं.

पढ़ें- रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत

पुलिस ने बताया कि तस्कर घनश्याम लोहार कोटा और बारां जिले में 2 साल से वांटेड चल रहा है. ऐसे में पुलिस ने उसे अब गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दो साल से तस्करी में लिप्त हैं. ऐसे में उनसे जुड़े हुए रैकेट का पता लगाने के प्रयास किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.