ETV Bharat / state

Jhalawar road accident : बिना मुंडेर कुएं में गिरी बोलेरो कार, एक की मौत

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 1:19 PM IST

झालावा़ड़ में एक बोलेरो कार बिना मुंडेर वाले कुएं में गिरने की खबर है. जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरे व्यक्ति को ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार और कार में फंसे शव को बाहर निकाला.

बिना मुंडेर कुएं में गिरी बोलेरो कार
बिना मुंडेर कुएं में गिरी बोलेरो कार

झालावाड़. जिले के कादलखेड़ी गांव के समीप देर रात एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. हादसे में जहां बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक अन्य वयक्ति किसी तरह वाहन से बाहर निकल गया, जिसे बाद में ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाला. बोलेरो सवार लोग दुधाखेड़ी माता जी के दर्शन कर भवानीमंडी की ओर लौट रहे थे.

इस घटना की सूचना मिलते ही भवानीमंडी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद थाना अधिकारी रामनारायण ने बताया कि भवानीमंडी क्षेत्र के कांदलखेड़ी गांव के समीप एक बोलेरो वाहन बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा. जिसे बाद में क्रेन की मदद से निकालने का प्रयास किया गया. हालांकि रात को हादसा होने के चलते पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में काफी परेशानी हुई, लेकिन रविवार अलसुबह तक बोलेरो वाहन और उसमें फंसे व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया गया है.

पुलिस ने शव को भवानीमंडी चिकित्सालय की मॉर्चरी रखवा दिया है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही बोलेरो सवार लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि रायपुर क्षेत्र के रूपाखेड़ी गांव निवासी परमेश्वर अपने एक अन्य साथी के साथ परिवार की लकवा ग्रस्त महिला को लेकर दुधाखेड़ी माता जी के मंदिर गया था. महिला को दुधाखेड़ी छोड़ कर बोलेरो सवार दोनों लोग रुपाखेड़ी लौट रहे थे. मार्ग में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में गफलत में बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. बोलेरो सवार एक व्यक्ति किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकला, जिसे मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाला, परमेश्वर बोलेरो में ही फंसा रह गया.

पढ़ें Alwar road accident : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार में लगी आग, दिल्ली के व्यापारी की हुई मौत

सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत और लंबे प्रयास के बाद सुबह होते-होते बोलेरो जीप को भी बाहर निकाल लिया गया. उसमें फंसे व्यक्ति का शव भवानीमंडी अस्पताल की मॉर्चरी भिजवाया. मृतक परमेश्वर रायपुर क्षेत्र के रूपाखेड़ी गांव का निवासी था.

झालावाड़. जिले के कादलखेड़ी गांव के समीप देर रात एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. हादसे में जहां बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक अन्य वयक्ति किसी तरह वाहन से बाहर निकल गया, जिसे बाद में ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाला. बोलेरो सवार लोग दुधाखेड़ी माता जी के दर्शन कर भवानीमंडी की ओर लौट रहे थे.

इस घटना की सूचना मिलते ही भवानीमंडी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद थाना अधिकारी रामनारायण ने बताया कि भवानीमंडी क्षेत्र के कांदलखेड़ी गांव के समीप एक बोलेरो वाहन बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा. जिसे बाद में क्रेन की मदद से निकालने का प्रयास किया गया. हालांकि रात को हादसा होने के चलते पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में काफी परेशानी हुई, लेकिन रविवार अलसुबह तक बोलेरो वाहन और उसमें फंसे व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया गया है.

पुलिस ने शव को भवानीमंडी चिकित्सालय की मॉर्चरी रखवा दिया है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही बोलेरो सवार लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि रायपुर क्षेत्र के रूपाखेड़ी गांव निवासी परमेश्वर अपने एक अन्य साथी के साथ परिवार की लकवा ग्रस्त महिला को लेकर दुधाखेड़ी माता जी के मंदिर गया था. महिला को दुधाखेड़ी छोड़ कर बोलेरो सवार दोनों लोग रुपाखेड़ी लौट रहे थे. मार्ग में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में गफलत में बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. बोलेरो सवार एक व्यक्ति किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकला, जिसे मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाला, परमेश्वर बोलेरो में ही फंसा रह गया.

पढ़ें Alwar road accident : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार में लगी आग, दिल्ली के व्यापारी की हुई मौत

सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत और लंबे प्रयास के बाद सुबह होते-होते बोलेरो जीप को भी बाहर निकाल लिया गया. उसमें फंसे व्यक्ति का शव भवानीमंडी अस्पताल की मॉर्चरी भिजवाया. मृतक परमेश्वर रायपुर क्षेत्र के रूपाखेड़ी गांव का निवासी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.