ETV Bharat / state

अभद्र टिप्पणी को लेकर सुलझा गतिरोध, भाजपा जिलाध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर, राजपूत समाज का धरना समाप्त - राजपूत समाज ने धरना समाप्त कर दिया

झालावाड़ भाजपा के जिलाध्यक्ष के इस्तीफे की मंजूरी के साथ ही राजपूत समाज ने धरना समाप्त कर दिया है. अब नए जिलाध्यक्ष की दौड़ शुरू हो गई है.

BJP Jhalawar president resignation accepted, Rajput samaj ends protest
अभद्र टिप्पणी को लेकर सुलझा गतिरोध, भाजपा जिलाध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर, राजपूत समाज का धरना समाप्त
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 8:37 PM IST

बीजेपी जिलाध्यक्ष के इस्तीफे की मंजूरी के साथ ही राजपूत समाज का धरना समाप्त

झालावाड़. जिले के सांसद कार्यालय के पास पिछले कुछ दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे राजपूत समाज और भाजपा के बीच बना गतिरोध आखिरकार शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर होने के बाद समाप्त हो गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री ने झालावाड़ भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन का इस्तीफा मंजूर कर लिया. इसके बाद राजपूत समाज ने धरना प्रदर्शन को खत्म करने का एलान कर दिया.

करणी सेना के संभागीय पदाधिकारी रवि प्रताप सिंह ने बताया कि गत दिनों भूमि विकास बैंक के चुनाव के दौरान झालावाड़ जिला अध्यक्ष संजय जैन द्वारा राजपूत समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर पूरा राजपूत समाज आक्रोशित था. इसी मामले को लेकर राजपूत समाज गत 16 जुलाई से सांसद कार्यालय के समीप धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहा था. राजपूत समाज की मांग थी कि भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन को पदमुक्त किया जाए.

पढ़ें: भाजपा जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर राजपूत समाज लामबंद, संजय जैन बोले- सबूत मिले तो छोड़ दूंगा राजनीति

बहरहाल राजपूत समाज की मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर आज भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल द्वारा संजय जैन का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. ऐसे में अब राजपूत समाज और भाजपा के बीच पिछले कई दिनों से जारी गतिरोध समाप्त हो गया और सांसद कार्यालय के समीप चल रहे धरने प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है. राजपूत समाज के प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह झाला ने बताया कि राजपूत समाज का धरना प्रदर्शन भाजपा से जुड़े समाज के प्रतिनिधियों के सहयोग से समाप्त हो गया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर होने के बाद आज धरना प्रदर्शन को भी खत्म कर दिया गया.

पढ़ें: जिलाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद भी राजपूत समाज का धरना जारी, कईयों ने शुरू की भूख हड़ताल

नए जिलाध्यक्ष के लिए दौड़ शुरूः झालावाड़ जिले के लिए भाजपा के नए जिलाध्यक्ष की दौड़ शुरू हो गई है. गुरुवार शाम को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने 5 जिलों में नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की है. हालांकि इस सूची में झालावाड़ जिले का नाम सामने नहीं आया है. ऐसे में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि भाजपा जिलाध्यक्ष के इस्तीफा सौंपने के बाद प्रदेश नेतृत्व के द्वारा नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. हालांकि झालावाड़ जिला पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का क्षेत्र है. ऐसे में प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जिला अध्यक्ष की घोषणा करने से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सर्वसम्मति बनाई जाएगी.

बीजेपी जिलाध्यक्ष के इस्तीफे की मंजूरी के साथ ही राजपूत समाज का धरना समाप्त

झालावाड़. जिले के सांसद कार्यालय के पास पिछले कुछ दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे राजपूत समाज और भाजपा के बीच बना गतिरोध आखिरकार शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर होने के बाद समाप्त हो गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री ने झालावाड़ भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन का इस्तीफा मंजूर कर लिया. इसके बाद राजपूत समाज ने धरना प्रदर्शन को खत्म करने का एलान कर दिया.

करणी सेना के संभागीय पदाधिकारी रवि प्रताप सिंह ने बताया कि गत दिनों भूमि विकास बैंक के चुनाव के दौरान झालावाड़ जिला अध्यक्ष संजय जैन द्वारा राजपूत समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर पूरा राजपूत समाज आक्रोशित था. इसी मामले को लेकर राजपूत समाज गत 16 जुलाई से सांसद कार्यालय के समीप धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहा था. राजपूत समाज की मांग थी कि भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन को पदमुक्त किया जाए.

पढ़ें: भाजपा जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर राजपूत समाज लामबंद, संजय जैन बोले- सबूत मिले तो छोड़ दूंगा राजनीति

बहरहाल राजपूत समाज की मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर आज भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल द्वारा संजय जैन का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. ऐसे में अब राजपूत समाज और भाजपा के बीच पिछले कई दिनों से जारी गतिरोध समाप्त हो गया और सांसद कार्यालय के समीप चल रहे धरने प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है. राजपूत समाज के प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह झाला ने बताया कि राजपूत समाज का धरना प्रदर्शन भाजपा से जुड़े समाज के प्रतिनिधियों के सहयोग से समाप्त हो गया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर होने के बाद आज धरना प्रदर्शन को भी खत्म कर दिया गया.

पढ़ें: जिलाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद भी राजपूत समाज का धरना जारी, कईयों ने शुरू की भूख हड़ताल

नए जिलाध्यक्ष के लिए दौड़ शुरूः झालावाड़ जिले के लिए भाजपा के नए जिलाध्यक्ष की दौड़ शुरू हो गई है. गुरुवार शाम को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने 5 जिलों में नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की है. हालांकि इस सूची में झालावाड़ जिले का नाम सामने नहीं आया है. ऐसे में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि भाजपा जिलाध्यक्ष के इस्तीफा सौंपने के बाद प्रदेश नेतृत्व के द्वारा नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. हालांकि झालावाड़ जिला पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का क्षेत्र है. ऐसे में प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जिला अध्यक्ष की घोषणा करने से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सर्वसम्मति बनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.