ETV Bharat / state

Bird Flu का कहर: कौवे के बाद अब कोयल में फैलने लगा संक्रमण... अलर्ट जारी - कोरोना वायरस

झालावाड़ में र​विवार को भी अब मनोहर थाना, अकलेरा और मुंडेरी में भी कौवों की मौत हुई हैं. इसके अलावा शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में एक कोयल की भी मौत हुई है. मृत कोयल में भी बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं.

bird flu spreads in Cuckoo, bird flu alert in jhalawar
कोयल में बर्ड फ्लू...
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 8:49 PM IST

झालावाड़. प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के बीच बर्ड फ्लू भी तेजी से फैलता जा रहा है. सबसे पहले कौवों में बर्ड फ्लू संक्रमण देखा गया था, लेकिन अब यह संक्रमण अन्य पक्षियों की भी जान ले रहा है. झालावाड़ में र​विवार को भी अब मनोहर थाना, अकलेरा और मुंडेरी में भी कौवों की मौत हुई है. इसके अलावा शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में एक कोयल की भी मौत हुई है. मृत कोयल में भी बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं.

शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में बर्ड फ्लू से एक कोयल की मौत हुई है...

झालावाड़ जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में 9 कौवे मृत पाए गए हैं. इसके अलावा बर्ड फ्लू से एक कोयल की भी मौत हुई है. बर्ड फ्लू अब जिले के मनोहर थाना, अकलेरा और मुंडेरी क्षेत्र में भी फैलने लगा है. मुंडेरी में 1, मनोहर थाना में 3 और अकलेरा में 1 कौवों की मौत हुई है. इनकी मौत का कारण भी बर्ड फ्लू को ही माना जा रहा है.

पढ़ें: राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा! जयपुर में मृत मिलीं सैकड़ों मुर्गियां...प्रशासन बेपरवाह

जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी पशु चिकित्सकों को सतर्क बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृत कौवों के निस्तारण में और क्षेत्र में सैंपलिंग और सैनिटाइज के काम में लगे कमर्चारियों को पीपीई किट और टेमी फ्लू की दवाइयां दी गई है. वहीं, बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग को भी अलर्ट जारी किया जा चुका है. अब हर वॉटर पॉइंट पर वन विभाग की टीम के द्वारा निगरानी रखी जाएगी. किसी भी पक्षी की वाटर पॉइंट पर अगर मौत होती है, तो उसकी सूचना वन मंडल को दे दी जाएगी. शहर के पोल्ट्री फार्म से लिए गए सैंपलों को भोपाल लैब में भिजवाया गया है.

झालावाड़. प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के बीच बर्ड फ्लू भी तेजी से फैलता जा रहा है. सबसे पहले कौवों में बर्ड फ्लू संक्रमण देखा गया था, लेकिन अब यह संक्रमण अन्य पक्षियों की भी जान ले रहा है. झालावाड़ में र​विवार को भी अब मनोहर थाना, अकलेरा और मुंडेरी में भी कौवों की मौत हुई है. इसके अलावा शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में एक कोयल की भी मौत हुई है. मृत कोयल में भी बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं.

शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में बर्ड फ्लू से एक कोयल की मौत हुई है...

झालावाड़ जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में 9 कौवे मृत पाए गए हैं. इसके अलावा बर्ड फ्लू से एक कोयल की भी मौत हुई है. बर्ड फ्लू अब जिले के मनोहर थाना, अकलेरा और मुंडेरी क्षेत्र में भी फैलने लगा है. मुंडेरी में 1, मनोहर थाना में 3 और अकलेरा में 1 कौवों की मौत हुई है. इनकी मौत का कारण भी बर्ड फ्लू को ही माना जा रहा है.

पढ़ें: राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा! जयपुर में मृत मिलीं सैकड़ों मुर्गियां...प्रशासन बेपरवाह

जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी पशु चिकित्सकों को सतर्क बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृत कौवों के निस्तारण में और क्षेत्र में सैंपलिंग और सैनिटाइज के काम में लगे कमर्चारियों को पीपीई किट और टेमी फ्लू की दवाइयां दी गई है. वहीं, बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग को भी अलर्ट जारी किया जा चुका है. अब हर वॉटर पॉइंट पर वन विभाग की टीम के द्वारा निगरानी रखी जाएगी. किसी भी पक्षी की वाटर पॉइंट पर अगर मौत होती है, तो उसकी सूचना वन मंडल को दे दी जाएगी. शहर के पोल्ट्री फार्म से लिए गए सैंपलों को भोपाल लैब में भिजवाया गया है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.