झालावाड़. जिले के चोमेला कस्बे में चोमेला गंगधार मार्ग पर एक बाइक सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग इतनी भीषण हो गई कि जिसे बुझाना मुश्किल हो गया. आस-पड़ोस व कस्बे वासियों ने टैंकर तथा अन्य साधनों से आग पर काबू करने का प्रयास किया, मगर असफल रहे. आग इतनी भीषण थी कि दुकान जलकर राख हो गई. जिससे दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. आसपास कोई दमकल नहीं होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका और उसने भयानक रूप ले लिया. लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बुझा नहीं सके.
कस्बे वासियों का कहना है कि डग क्षेत्र से जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर है और वहां से डग तक या चोमेला तक दमकल पहुंचना भारी पड़ता है. जब तक दमकल की टीम पहुंचती है, तब तक सब कुछ खत्म हो जाता है. प्रशासन को चाहिए कि या तो गंगधार मुख्यालय पर या डग विधानसभा क्षेत्र में एक दमकल की व्यवस्था करे, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से निजात पाया जा सके.
पढ़ें- अब सरकार की अनुमति के बिना भूमि आवंटन नहीं कर सकेंगे विकास प्राधिकरण, निकाय और आवासन मंडल
बता दें कि डग क्षेत्र में आए दिन ऐसी आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं. पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं यहां घटित हो चुकी हैं, मगर दमकल के अभाव में लोगों को आग की वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है.