ETV Bharat / state

ब्रेक फेल होने से हादसा...अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, कई वाहन भी आए चपेट में - झालावाड़ में ब्रेक फेल ट्रक ने कुचला

झालावाड़ के अकलेरा नाका पर ब्रेक फेल होने से एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में आधा दर्जन मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गई है. शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

road accident in Jhalawar, bike rider death
झालावाड़ में ब्रेक फेल ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:50 PM IST

झालावाड़. झालरापाटन थाना क्षेत्र के अकलेरा नाका पर एक ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से उसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई. इसके चलते उसपर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं ब्रेक फेल ट्रक ने दुकान के बाहर खड़ी करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिलों को भी चकनाचूर कर दिया. इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.

झालावाड़ में ब्रेक फेल ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

झालरापाटन थाने के कांस्टेबल दिनेश ने बताया कि आज दोपहर को अकलेरा नाके पर एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए. इसके कारण वह सामने से आ रहे एक ट्रक से जाकर भीड़ गया. इस दौरान उनकी चपेट में एक बाइक सवार आ गया. इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रक सड़क के किनारे बनी हुई दुकान के बाहर खड़ी करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल के ऊपर से निकल गया.

यह भी पढ़ें- पूर्व महारावल बृजराज सिंह के निधन पर पाकिस्तान में शोक, भुट्टो परिवार ने Tweet कर जताया दुख

इस हादसे में मोटरसाइकिलें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई. ऐसे में मृतक के शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर उसकी शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. वही दोनों ट्रक चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

झालावाड़. झालरापाटन थाना क्षेत्र के अकलेरा नाका पर एक ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से उसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई. इसके चलते उसपर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं ब्रेक फेल ट्रक ने दुकान के बाहर खड़ी करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिलों को भी चकनाचूर कर दिया. इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.

झालावाड़ में ब्रेक फेल ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

झालरापाटन थाने के कांस्टेबल दिनेश ने बताया कि आज दोपहर को अकलेरा नाके पर एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए. इसके कारण वह सामने से आ रहे एक ट्रक से जाकर भीड़ गया. इस दौरान उनकी चपेट में एक बाइक सवार आ गया. इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रक सड़क के किनारे बनी हुई दुकान के बाहर खड़ी करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल के ऊपर से निकल गया.

यह भी पढ़ें- पूर्व महारावल बृजराज सिंह के निधन पर पाकिस्तान में शोक, भुट्टो परिवार ने Tweet कर जताया दुख

इस हादसे में मोटरसाइकिलें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई. ऐसे में मृतक के शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर उसकी शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. वही दोनों ट्रक चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.