झालावाड़. भीलीस्थान टाइगर सेना ने हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. टाइगर सेना का कहना है कि 3 जुलाई 2020 को सुनेल निवासी सुजान भील की हत्या कर दी गई थी, जिसमें बंकट राठी, विशाल नागर, दिनेश कुमार, चंद्रप्रकाश राठी, रघुवीर मीणा, नरेश गुर्जर और मंगल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था. लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ऐसे में आरोपी खुले में घूम रहे हैं तथा मृतक के परिजनों को धमकी दे रहे हैं. साथ ही परिजनों को समझौता करने के लिए परेशान भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी पक्ष के लोग मामले को रफा-दफा करने के लिए आए दिन पीड़ित के परिजनों को परेशान करते रहते हैं और दबाव डालने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अभी तक मामले में कार्रवाई नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: जोधपुरः जेल से भागे हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऐसे में भीलीस्थान टाइगर सेना के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.