मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के मनोहरथाना में भारतीय किसान संघ की ओर से किसानों के लिए चलाए जाने वाला गैर राजनीतिक और राष्ट्रव्यापी संगठन है जो कि किसानों की समस्याओं के निवारण के लिए सतत प्रयास करता है. तहसील कार्यकारिणी की तरफ से तहसील अध्यक्ष बाल चंद लोधा कि मौजूदगी में निम्नलिखित समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है.
भारतीय किसान संघ के तहसील मंत्री नेमीचंद लोधा ने बताया कि देश का पेट भरने वाला अन्नदाता किसान कोरोना महामारी की चपेट में आने से बेबस हो गया है. ऐसे में खरीफ सीजन शुरू होने वाला है. जहां मनोहरथाना क्षेत्र में खरीफ सीजन में किसानों को मिलने वाला अनुदानित बीज सोयाबीन समय पर दिया जाए. क्योंकि मनोहरथाना में हर वर्ष बुवाई के बात अनुदानित बीच आकर पहुंचता है. उस समय पर दिया जाए, ताकि किसान बाजार में मिलने वाले महंगे दामों से बच सकें और समय पर बुवाई कर सके.
पढ़ें: गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के आगे झुकी वेदांता ग्रुप की कंपनी, इन मांगों पर बनी सहमति...
जिन किसानों की कोरोना महामारी में मौत हुई है उन किसानों के सभी बैंकों के ऋण में केसीसी माफ किए जाए. जिला प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मनोहरथाना तहसील में कुल 27 पंचायतें हैं. जिसमें से सिर्फ 10 पंचायतों पर ही पटवारी काम कर रहे हैं. बाकी 17 पंचायतों पर पटवारी नहीं होने से किसानों को अंत काल और ऋण दर्ज कराने के लिए किसानों को चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
इसके अलावा किसानों के सम्मान में पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाला पैसा बहुत सारे किसानों के खाते में नहीं पहुंच पा रहा है. अतः उसकी जांच करवाकर पीएम सम्मान निधि से वंचित रहे किसानों को भी समय पर पैसा दिया जाए. ज्ञापन देने जिला प्रभारी राजेंद्र वर्मा, तहसील अध्यक्ष बालचंद लोधा, तहसील मंत्री नेमीचंद लोधा, तहसील प्रचार प्रमुख रवि शर्मा, रामरतन लोधा मौजूद रहे.