मनोहरथाना (झालावाड़). जिले मनोहरथाना क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उपलक्ष में शहीद दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ.
स्कूल के अध्यापक तुलसीराम मीणा ने बताया कि स्कूल में बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. वहीं स्कूल के अध्यापक शिवलाल धाकड़ ने बताया कि बसंत पंचमी के साथ साथ स्कूल में शहीद दिवस भी मनाया गया, जिसमें सबसे पहले स्कूल के सभी छात्र-छात्र और स्कूल के सभी अध्यापकों ने 2 मिनट का मौन रखा.
पढ़ें: महात्मा गांधी पर लिखी पुस्तक का विमोचन, मुख्य अतिथि रहे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी
इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि सकारात्क विचारों से दुनिया को प्रभावित करने वाले महापुरुषों में से महात्मा गांधी एक थे. अपनी पूरी जिंदगी उन्होंने अलग-अलग समुदायों के लोगों को एक साथ लाने की कोशिश की. क्योंकि वो सभी की समग्र विकास में विश्वास रखते थे. इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापक और छात्र-छात्रा मौजूद रहे.