ETV Bharat / state

आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित, 20 रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन - नि:शुल्क ऑपरेशन

झालावाड़ के अकलेरा में आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के विशिष्ठ संगठन योजना के अंतर्गत आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. जिसमें 20 रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया. इनमें से 4 महिला रोगी थीं.

युर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर, Ayurveda mediacal camp
आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 3:51 AM IST

झालावाड़. जिले के अकलेरा में आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के विशिष्ठ संगठन योजना के अंतर्गत आयोजित आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में 75 रोगियों का शल्य क्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया. योग्य रोगियों का परीक्षण करने के पश्चात क्षार सूत्र पद्धति से ऑपरेशन किया गया.

आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित

इस दौरान आउट डोर में रोगियों की संख्या 320 रही. जिसमें अधिकतर संधिशूल, श्वास, कास, जीर्ण ज्वर, मोटापा, दौर्बल्य, शिरो शूल, मधुमेह और मौसमी बीमारियों से पीड़ित रोगीयों की संख्या अधिक रही. आउट डोर रोगियों को भी निःशुल्क दवा वितरित की गई. शिविर में शनिवार को ऑपरेशन के लिए पंजीयन का अंतिम दिन था. रविवार को भी आउट डोर में रोगियों को निःशुल्क परामर्श और दवा वितरण किया जाएगा.

पढ़ें: दल-बदल करने वाले विधायकों के मामले में कार्रवाई का अधिकार पार्टी के अध्यक्ष या चुनाव आयोग के पास

दोपहर 2 बजे तक आउट डोर में मरीजों की संख्या 133 (अब तक कूल 502)रही. क्षार सूत्र पद्धति से ऑपरेशन होने वाले मरीजों की कुल संख्या 75 में से दोपहर तक 20 रोगियों का ऑपरेशन किया गया. इनमें से 4 महिला रोगी थीं.

झालावाड़. जिले के अकलेरा में आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के विशिष्ठ संगठन योजना के अंतर्गत आयोजित आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में 75 रोगियों का शल्य क्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया. योग्य रोगियों का परीक्षण करने के पश्चात क्षार सूत्र पद्धति से ऑपरेशन किया गया.

आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित

इस दौरान आउट डोर में रोगियों की संख्या 320 रही. जिसमें अधिकतर संधिशूल, श्वास, कास, जीर्ण ज्वर, मोटापा, दौर्बल्य, शिरो शूल, मधुमेह और मौसमी बीमारियों से पीड़ित रोगीयों की संख्या अधिक रही. आउट डोर रोगियों को भी निःशुल्क दवा वितरित की गई. शिविर में शनिवार को ऑपरेशन के लिए पंजीयन का अंतिम दिन था. रविवार को भी आउट डोर में रोगियों को निःशुल्क परामर्श और दवा वितरण किया जाएगा.

पढ़ें: दल-बदल करने वाले विधायकों के मामले में कार्रवाई का अधिकार पार्टी के अध्यक्ष या चुनाव आयोग के पास

दोपहर 2 बजे तक आउट डोर में मरीजों की संख्या 133 (अब तक कूल 502)रही. क्षार सूत्र पद्धति से ऑपरेशन होने वाले मरीजों की कुल संख्या 75 में से दोपहर तक 20 रोगियों का ऑपरेशन किया गया. इनमें से 4 महिला रोगी थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.