झालावाड़. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाई गई जागरूकता प्रदर्शनी का जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने फीता काटकर शुभारंभ किया. जिसके बाद जिला कलेक्टर सहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ हरबिन्दर सिंह और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम पर आमजन को जागरूक करने के लिए तैयार प्रचार सामग्री और विभिन्न छायाचित्रों के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन किया गया है.
प्रदर्शनी में छाया चित्रों के माध्यम से बार-बार साबुन से हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाएं रखने, बिना मास्क बाहर ना जाने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल जाने, रोगी और जरूरतमंदों की सहायता करने, हाथ ना मिलाने और नमस्ते अपनाने, अनावश्यक यात्रा नहीं करने, भीड़ और समारोह से बचने, बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती और गंभीर रोगी घर से ना निकलें, सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों पर ध्यान ना देने संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया है.
पढ़ेंः कोरोना से मृत्यु दर नगण्य हो, इस अवधारणा के साथ काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जागरूकता प्रदर्शनी पूरे जुलाई महीने में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी. इसमें कोरोना वायरस की रोकथाम के उपाय बताए गए है. साथ ही लोगों में जन जागरूकता फैलाने के तरीकों का चित्रात्मक प्रस्तुतिकरण किया गया है. वहीं प्रदर्शनी का उद्घाटन के दौरान आयुर्वेद विभाग के द्वारा इम्युनिटी बूस्टर औषधीय क्वाथ और अमृत धारा वटी का वितरण भी किया गया.