ETV Bharat / state

झालावाड़: रिश्वत लेते ट्रैप हुआ PHED विभाग का XEN निकला करोड़ों का मालिक, कई प्लॉट हैं आरोपी के नाम

झालावाड़ एसीबी की टीम ने सैलरी बिल पास करने की एवज में पीएचईडी विभाग के अधिशासी अभियंता को गिरफ्तार किया था. अब ACB की जांच में आरोपी करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला है. एक्सईन के 13 बैंक खाते सामने आए हैं.

झालावाड़ न्यूज, Jhalawar ACB action
झालावाड़ PHED विभाग का XEN करोड़पति निकला
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 11:24 AM IST

झालावाड़. जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने पीएचईडी विभाग के एक्सईएन को रिश्वत के मामले में ट्रैप किया था. अब ACB की सर्च कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. परिवार में एकलौता कमाने वाला होने के बाद भी आरोपी एक्सईएन करोड़ों की प्रॉपर्टी और कैश का मालिक निकला है.

एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार करने के बाद पीएचईडी विभाग के भवानीमंडी के एक्सईएन मुकेश गोड़ के झालावाड़ शहर में स्थित क्वार्टर नंबर 5 में सर्च कार्रवाई की गई. यहां तलाशी के दौरान एक्सईन के 13 बैंक खाते होने की जानकारी मिली. यह खाते स्वयं उसके, पत्नी गरिमा, बेटे हिमांशु और बेटी दीपाली के नाम है. इनमें करीब 19 लाख रुपए जमा थे.

यह भी पढ़ें. दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए PHED विभाग के XEN और सहायक कर्मचारी गिरफ्तार

इसके साथ ही झालावाड़ के एक्सिस बैंक के लॉकर में 38 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी मिली. जिसकी कीमत 19 लाख 35 हजार रुपए हैं. इसके अलावा स्वयं, पत्नी, बेटा और बेटी के नाम 16 बीमा पॉलिसी भी है. जिनका हर साल डेढ़ लाख रुपए तक का प्रीमियम जाता है.

कई प्लॉटों का मालिक है आरोपी एक्सईन

एनएसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि सर्च के दौरान आरोपी एक्सईएन के पास गायत्री विहार कॉलोनी में प्लॉट, रूप नगर कॉलोनी में दो प्लॉट, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में प्लॉट, खंड्या कॉलोनी में प्लॉट है. वहीं स्वयं, पत्नी और बेटी के पास पासपोर्ट भी मिला है. एएसपी ने बताया कि एसीबी को इकरारनामा मिला, जिसमें एक्सईएन ने धनराज को 5 लाख रुपए उधार देना बताया है. दूसरे इकरारनामा में महेंद्र कश्यप को 50,000 रुपए उधार देना बताया है. साथ ही उधार नहीं चुकाने पर उसकी बाइक एक्सईएन के पास रखी हुई है.

झालावाड़. जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने पीएचईडी विभाग के एक्सईएन को रिश्वत के मामले में ट्रैप किया था. अब ACB की सर्च कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. परिवार में एकलौता कमाने वाला होने के बाद भी आरोपी एक्सईएन करोड़ों की प्रॉपर्टी और कैश का मालिक निकला है.

एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार करने के बाद पीएचईडी विभाग के भवानीमंडी के एक्सईएन मुकेश गोड़ के झालावाड़ शहर में स्थित क्वार्टर नंबर 5 में सर्च कार्रवाई की गई. यहां तलाशी के दौरान एक्सईन के 13 बैंक खाते होने की जानकारी मिली. यह खाते स्वयं उसके, पत्नी गरिमा, बेटे हिमांशु और बेटी दीपाली के नाम है. इनमें करीब 19 लाख रुपए जमा थे.

यह भी पढ़ें. दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए PHED विभाग के XEN और सहायक कर्मचारी गिरफ्तार

इसके साथ ही झालावाड़ के एक्सिस बैंक के लॉकर में 38 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी मिली. जिसकी कीमत 19 लाख 35 हजार रुपए हैं. इसके अलावा स्वयं, पत्नी, बेटा और बेटी के नाम 16 बीमा पॉलिसी भी है. जिनका हर साल डेढ़ लाख रुपए तक का प्रीमियम जाता है.

कई प्लॉटों का मालिक है आरोपी एक्सईन

एनएसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि सर्च के दौरान आरोपी एक्सईएन के पास गायत्री विहार कॉलोनी में प्लॉट, रूप नगर कॉलोनी में दो प्लॉट, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में प्लॉट, खंड्या कॉलोनी में प्लॉट है. वहीं स्वयं, पत्नी और बेटी के पास पासपोर्ट भी मिला है. एएसपी ने बताया कि एसीबी को इकरारनामा मिला, जिसमें एक्सईएन ने धनराज को 5 लाख रुपए उधार देना बताया है. दूसरे इकरारनामा में महेंद्र कश्यप को 50,000 रुपए उधार देना बताया है. साथ ही उधार नहीं चुकाने पर उसकी बाइक एक्सईएन के पास रखी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.