झालावाड़. जिले के मिनी सचिवालय के सामने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सद्बुद्धि के लिए हवन किया. अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मंगलवार को झालावाड़ के मिनी सचिवालय के सामने धरना देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया. इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की.
राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संगठन की प्रदेश महामंत्री रचना वैष्णव ने बताया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले यह वादा किया था कि सरकार में आने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाएगा. इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी वृद्धि की जाएगी लेकिन कांग्रेस की राज्य में सरकार बनने के बावजूद अभी तक हमारी मांगे पूरी नहीं की गई है.
पढ़ें- झालावाड़ में खाद्य सुरक्षा योजना से 72 हजार फर्जी नाम हटने से सरकार को 2.60 करोड़ रुपए का फायदा
वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से इसके लिए कई महीनों से लगातार आंदोलन भी किया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार गूंगी बहरी हो कर बैठी हुई है. ऐसे में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सद्बुद्धि के लिए उन्होंने झालावाड़ के मिनी सचिवालय के सामने सद्बुद्धि यज्ञ रखा है. साथ ही धरना प्रदर्शन भी दिया जा रहा है. ताकि कल जारी होने वाले राज्य सरकार के बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा साथ ही आंदोलन को और भी उग्र तरीके से किया जाएगा.