झालावाड़. शहर में अमृत जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन के करीब 30 लाख की कीमत के पाइप चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शहर की केजीएन स्कूल के पीछे ठेकेदार के द्वारा पाइप रखे हुए थे. जिनमें से 634 पाइप गायब है. जिसके बाद ठेकेदार ने झालावाड़ के कोतवाली थाने में पाइप चोरी का मामला दर्ज करवाया है.
एएसआई एमएल सुमन ने बताया कि झालावाड़ शहर में अमृत जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन के पाइप चोरी होने की रिपोर्ट ठेकेदार की ओर से दर्ज करवाई गई है. पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले गुजरात से दो ट्रकों में भरकर पाइप आए थे. जिनको केजीएन स्कूल के पीछे रखवाया गया था. लेबर नहीं मिलने की वजह से काफी दिनों से पाइप वहीं पड़े हुए थे. ऐसे में वहां से 634 पाइप चोरी हो गए. जिनकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें- अब स्टूडेंट पढ़ेंगे 'जॉय ऑफ गिविंग' का पाठ, उच्च शिक्षा की बैठक हुई आयोजित
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही ठेकेदार से पाइप के बिल भी मंगाए जा रहे हैं. ऐसे में जल्द ही पाइप चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि शहर में पेयजल की व्यवस्था के लिए अमृत जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है. इसके लिए शहर में जगह-जगह खुदाई भी की जा चुकी है. लेकिन, अचानक से पाइप चोरी होने की सूचना से सभी लोग हैरान हैं.