झालावाड़. जिले के पिड़ावा में 5 अगस्त को हुए ऋषिराज जिंदल हत्याकांड मामले में लोगों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों के विरोध को शांत करवाने के लिए लगातार वार्ताएं भी हो रही है, लेकिन वार्ताओं का कुछ नतीजा नहीं निकल पा रहा है.
इसी कड़ी में रविवार को विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने 27 अगस्त को झालावाड़ बंद का ऐलान किया है. सभी ने बैठक भी बुलाई है. बैठक में यह कहा गया है कि प्रशासन के द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जा रहा है. जिसके चलते कई वार्ताएं असफल हो चुकी है. ऐसे में वह सभी लोग मिलकर 27 अगस्त को पूरा झालावाड़ जिला बंद करवाएंगे.
धर्म जागरण मंच के विभाग संयोजक देवेंद्र सिंह ने कहा कि 5 अगस्त को झालावाड़ के पिड़ावा में व्यापारी और बजरंग दल के कार्यकर्ता ऋषिराज जिंदल द्वारा जन्मदिन की पार्टी और धारा 370 हटने पर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया जा रहा था, लेकिन समुदाय विशेष के इमरान और कुछ लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़े: बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : पीवी सिंधु ने ओकुहारा को हराकर रचा इतिहास, गोल्ड पर किया कब्जा
इस घटना के बाद लोगों द्वारा प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए. मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए लेकिन प्रशासन के द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जा रहा है. वहीं कई बार वार्ताएं भी हो चुकी है, लेकिन वह सभी असफल हुई है. ऐसे में अनेक सामाजिक, धार्मिक व व्यावसायिक संगठनों द्वारा 27 अगस्त को झालावाड़ बंद का ऐलान किया गया है.