झालावाड़. दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच झालावाड़ के लिए रविवार का दिन राहत भरा दिन रहा. जिले में शुक्रवार को 1 और शनिवार को 2 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, रविवार को कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिससे जिला प्रशासन ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है.
पढ़ेंः कोरोना मुक्त हुआ धौलपुर, विधायक मलिंगा बोले- पुलिस और प्रशासन की मेहनत का नतीजा
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, रविवार को झालावाड़ की लेबोरेट्री में कुल 74 सैंपल आए थे. जिसमें 30 सैंपल पिड़ावा, 25 सैंपल आवर और 19 सैंपल झालावाड़ शहर से थे. इनमें से 61 की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें सभी सेम्पल नेगेटिव पाए गए हैं.
बता दें कि, झालावाड़ में कोरोना वायरस से अब तक कुल 20 लोग संक्रमित पाए गए है. ये सभी लोग पिवाडा कस्बे के दलेलपुरा मोहल्ले के रहने वाले है. इनमें से 14 लोगों को उपचार कोटा के मेें किया जा रहा है, जबकि 6 लोगों का उपचार झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.