झालावाड़. जिले के पिडावा थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी में डीजे के विवाद को लेकर ऋषिराज जिंदल की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला अब बढ़ता जा रहा है. पहले बजरंग दल ने तो अब अग्रवाल समाज ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
पढ़ें - सुषमा स्वराज के निधन पर ताई ने जताया शोक, कहा- उम्र में छोटी थी लेकिन सीखने को बहुत मिला
झालावाड़ के पिडावा थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में डीजे के विवाद पर हिस्ट्रीशीटर इमरान द्वारा ऋषिराज जिंदल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहले बजरंग दल ने प्रदर्शन किया था. वहीं अब जिले के अग्रवाल समाज ने प्रदर्शन करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने एसपी से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करते हुए जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जाए और फांसी की सजा दी जाए.
पढ़ें - साक्षी के बाद अब झुंझुनू की 'उमंग' का वीडियो वायरल, कहा - परिजन उसे परेशान नहीं करें
गौरतलब है कि 5 अगस्त की रात्रि को पिड़ावा थाना क्षेत्र में ऋषिराज जिंदल अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहा था, तभी वहां के हिस्ट्रीशीटर इमरान के साथ डीजे को लेकर उनका विवाद हो गया. विवाद होने पर इमरान ने फायरिंग कर दी, जिसमें ऋषिराज जिंदल की गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद ऋषिराज जिंदल के साथियों ने थाने में इमरान, खालिद और अनवर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही है. ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है.