ETV Bharat / state

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में दो दिनों बाद फिर से शुरू हुआ विद्युत उत्पादन, एक इकाई अब भी ठप - Rajasthan Hindi news

झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में पिछले दो दिनों से बंद पड़ी हुई 600-600 मेगावाट की (Kalisindh Thermal Power Plant in Jhalawar) दो इकाइयों में से एक इकाई में रविवार को पुनः विद्युत का उत्पादन शुरू हो गया. पिछले कई दिनों से थर्मल पावर प्लांट में आपूर्ति किए जा रहे कोयले की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण थर्मल पावर प्लांट में लगी दोनों इकाइयां पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन नहीं कर पा रही है.

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट
कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 4:36 PM IST

झालावाड़. कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दोनों इकाइयों में बीते 2 दिनों से उत्पादन पूरी तरह ठप पड़ा (Kalisindh Thermal Power Plant in Jhalawar) हुआ था. तकनीकी खामियों के चलते दोनों इकाईया बंद थीं, इसमें देर शाम को सफलता मिली और पहली इकाई को सिंक्रोनाइज करने के बाद रविवार सुबह एक बार फिर से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया. हालांकि प्लांट की दूसरी इकाई की खामियां फिलहाल दूर नहीं हो पाई है और इसके सुचारू होने में करीब 3 दिन का समय और लग सकता है.

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के अधिशासी अभियंता सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि 2 दिन पूर्व कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की 600-600 मेगा वॉट की दोनों इकाइयों में तकनीकी खामियां आ गई थी. इसके कारण विद्युत उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया था. लेकिन इंजीनियरों की टीम लगातार मरम्मत कार्य में जुटी रही. जिसमें सफलता हासिल हुई और प्रथम इकाई को सिंक्रोनाइज किया गया, जिसके बाद रविवार सुबह से पहली इकाई से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है. हालांकि दूसरी इकाई की तकनीकी खामियों को दुरुस्त करने में फिलहाल समय लगता दिख रहा है. हालांकि इंजीनियरों की टीम मरम्मत कार्य में लगातार लगी हुई है.

पढ़ें. Jaipur Discom : स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली चोरी पर लगेगी लगाम, डाटा एनालिसिस सेल शुरू

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में आपूर्ति किए जा रहे कोयला की गुणवत्ता ठीक नहीं है और बड़ी मात्रा में डस्ट आ रही (Electricity generation resumed at Kalisindh) है. इसके चलते बॉयलर लीकेज की समस्या लगातार सामने आ रही है. डस्ट वाले कोयले के कारण ट्यूब में रगड़ लगने से बॉयलर को भी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, इसके कारण दोनों इकाइयां पूरी क्षमता से विद्युत का उत्पादन भी नहीं कर पा रही है.

झालावाड़. कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दोनों इकाइयों में बीते 2 दिनों से उत्पादन पूरी तरह ठप पड़ा (Kalisindh Thermal Power Plant in Jhalawar) हुआ था. तकनीकी खामियों के चलते दोनों इकाईया बंद थीं, इसमें देर शाम को सफलता मिली और पहली इकाई को सिंक्रोनाइज करने के बाद रविवार सुबह एक बार फिर से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया. हालांकि प्लांट की दूसरी इकाई की खामियां फिलहाल दूर नहीं हो पाई है और इसके सुचारू होने में करीब 3 दिन का समय और लग सकता है.

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के अधिशासी अभियंता सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि 2 दिन पूर्व कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की 600-600 मेगा वॉट की दोनों इकाइयों में तकनीकी खामियां आ गई थी. इसके कारण विद्युत उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया था. लेकिन इंजीनियरों की टीम लगातार मरम्मत कार्य में जुटी रही. जिसमें सफलता हासिल हुई और प्रथम इकाई को सिंक्रोनाइज किया गया, जिसके बाद रविवार सुबह से पहली इकाई से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है. हालांकि दूसरी इकाई की तकनीकी खामियों को दुरुस्त करने में फिलहाल समय लगता दिख रहा है. हालांकि इंजीनियरों की टीम मरम्मत कार्य में लगातार लगी हुई है.

पढ़ें. Jaipur Discom : स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली चोरी पर लगेगी लगाम, डाटा एनालिसिस सेल शुरू

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में आपूर्ति किए जा रहे कोयला की गुणवत्ता ठीक नहीं है और बड़ी मात्रा में डस्ट आ रही (Electricity generation resumed at Kalisindh) है. इसके चलते बॉयलर लीकेज की समस्या लगातार सामने आ रही है. डस्ट वाले कोयले के कारण ट्यूब में रगड़ लगने से बॉयलर को भी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, इसके कारण दोनों इकाइयां पूरी क्षमता से विद्युत का उत्पादन भी नहीं कर पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.