झालावाड़. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. जिला प्रशासन के आला अधिकारी लगातार अस्पतालों और चेक पोस्ट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. ऐसे में मंगलवार शाम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव एसआरजी जिला अस्पताल में पहुंचे.
जहांपर उन्होंने सर्जिकल आईसीयू,रेस्पिरेटरी आईसीयू, एमआईसीयू, कोविड अस्पताल, आक्सीजन प्लान्ट और जनाना अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक संजय पोरवाल और झालावाड़ पुलिस उपाधीक्षक भी मौजूद रहे.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे प्रकरणों के कारण एसआरजी चिकित्सालय के कोविड अस्पताल में लगभग सभी बेड फुल हैं. ऐसे में निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए हैं कि जो भी मरीज कोरोना से रिकवर हो रहे हैं. उनको तत्काल कोविड केयर सेंटर में भिजवाएं और डिस्चार्ज करें. ताकि कोरोना से संक्रमित अन्य मरीजों को भर्ती किया जा सके.
साथ ही ऑक्सीजन का सही उपयोग हो और वेस्टेज न हो. निरीक्षण में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और सामान्य बेड्स की जानकारी प्राप्त की गई. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की पूर्ण निगरानी के लिए उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ को प्रभारी बनाया गया है. उनकी ओर से इसकी पूर्ण रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि कोविड वार्ड में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. इसलिए पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है.