अकलेरा (झालावाड़). पुलिस थाना द्वारा अवैध मादक तस्करी के अभियान के तहत गेहूं खेड़ी पुलिया पर नाकाबंदी करने के दौरान 5 किलो 10 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है. साथ ही इस दौरान पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस थाना अधिकारी पुरुषोत्तम मेहता उप निरीक्षक ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गेहूं खेड़ी पुलिया से 5 किलो 10 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियान के तहत टीम गठित कर पुलिस उप अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Section 144: क्या है धारा 144 और क्यों लागू की जाती है?
इस टीम राजाराम सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कांस्टेबल हनुमत दान मनोज कुमार नरेंद्र कुमार संदीप कुमार परिचालक मनफूल शामिल रहे. अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र अमर सिंह उम्र 42 साल जाति किराड निवासी देवली अकलेरा थाना को गिरफ्तार किया गया है.