ETV Bharat / state

झालावाड़ में पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार, अदालत में पेशी के लिए लाया जा रहा था उसे

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 5:29 PM IST

झालावाड़ के दांगीपुरा थाना क्षेत्र से एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. उसे हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को पुलिस उसे अदालत में पेशी के लिए ले जा रही थी.

accused absconded by dodging police in Jhalawar
झालावाड़ में पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार

झालावाड़. जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हत्या के प्रयास में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. आरोपी उस समय फरार हुआ जब पुलिस द्वारा उसे न्यायालय में पेश करने के लिए मनोहरथाना से झालावाड़ के लिए लाया जा रहा था. आरोपी के फरार होने से पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. वहीं बाद में पुलिस द्वारा विभिन्न मार्गों पर नाकाबंदी करवाकर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है, किंतु अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ेंः Knife Attack on woman : युवक ने महिला के गले पर किया चाकू से वार, आरोपी फरार

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठितः मामले में जानकारी देते हुए मनोहरथाना डीएसपी रतन चावला ने बताया कि दांगीपुरा थाना क्षेत्र के कोलूखेड़ी कला निवासी अमरलाल, जोकि हत्या के प्रयास में आरोपी है. उसे सोमवार को पुलिस मनोहरथाना से झालावाड़ के लिए न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान मनोहरथाना बस स्टैंड पर आरोपी बस में बैठने के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर गायब हो गया. इसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. रतन चावला ने बताया कि आरोपी को जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

फायरिंग के दौरान बुजुर्ग को लगी थी गोलीः बता दें कि गत दिनों दांगीपुरा थाना क्षेत्र के कोलूखेड़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान एक बुजुर्ग के पैर में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया था. जिसके बाद बुजुर्ग का इलाज झालावाड़ के जिला अस्पताल में किया जा रहा था. इसी मामले को लेकर कोलूखेड़ी निवासी अमरलाल को पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया था. आरोपी के इस तरह फरार होने पर साथ गए पुलिस कर्मियों पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. अगर जल्द आरोपी गिरफ्त में नहीं आता तो हो सकता है. इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ उच्च स्तर से निलंबन की कार्रवाई भी कर दी जाए.

झालावाड़. जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हत्या के प्रयास में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. आरोपी उस समय फरार हुआ जब पुलिस द्वारा उसे न्यायालय में पेश करने के लिए मनोहरथाना से झालावाड़ के लिए लाया जा रहा था. आरोपी के फरार होने से पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. वहीं बाद में पुलिस द्वारा विभिन्न मार्गों पर नाकाबंदी करवाकर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है, किंतु अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ेंः Knife Attack on woman : युवक ने महिला के गले पर किया चाकू से वार, आरोपी फरार

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठितः मामले में जानकारी देते हुए मनोहरथाना डीएसपी रतन चावला ने बताया कि दांगीपुरा थाना क्षेत्र के कोलूखेड़ी कला निवासी अमरलाल, जोकि हत्या के प्रयास में आरोपी है. उसे सोमवार को पुलिस मनोहरथाना से झालावाड़ के लिए न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान मनोहरथाना बस स्टैंड पर आरोपी बस में बैठने के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर गायब हो गया. इसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. रतन चावला ने बताया कि आरोपी को जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

फायरिंग के दौरान बुजुर्ग को लगी थी गोलीः बता दें कि गत दिनों दांगीपुरा थाना क्षेत्र के कोलूखेड़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान एक बुजुर्ग के पैर में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया था. जिसके बाद बुजुर्ग का इलाज झालावाड़ के जिला अस्पताल में किया जा रहा था. इसी मामले को लेकर कोलूखेड़ी निवासी अमरलाल को पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया था. आरोपी के इस तरह फरार होने पर साथ गए पुलिस कर्मियों पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. अगर जल्द आरोपी गिरफ्त में नहीं आता तो हो सकता है. इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ उच्च स्तर से निलंबन की कार्रवाई भी कर दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.