ETV Bharat / state

झालावाड़ में ACB की कार्रवाई, आबकारी विभाग के पेट्रोलियम ऑफिसर को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

झालावाड़ में एसीबी की टीम ने आबाकारी विभाग में कार्रवाई करते हुए पेट्रोलियम ऑफिसर और कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ACB Action in jhalawar
शिकंजे में रिश्वतखोर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 4:43 PM IST

झालावाड़. एसीबी ने मंगलवार को आबकारी विभाग के पेट्रोलियम ऑफिसर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को 4 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ACB के एडिशनल एसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि पेट्रोलियम ऑफिसर के द्वारा रिश्वत राशि खण्डिया तिराहे के समीप एक लाइसेंसी शराब की दुकान को निर्बाध रूप से चलाने की एवज में मांगी जा रही थी

एडिशनल एसपी ने बताया कि परिवादी की ओर से एसीबी की झालावाड़ इकाई को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें बताया था कि आबकारी विभाग के पेट्रोलियम अधिकारी हुकम सिंह तथा कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश प्रजापति रिश्वत की मांग कर रहे हैं. परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी की उसकी लाइसेंसी दुकान को निर्बाध रूप से चलाने की एवज में 1500 रूपए प्रति माह की दर से 7 माह की कुल राशि 10500 रिश्वत राशि की मांग की गई थी.

पढ़ें: BDO trapped by ACB: 80 हजार की रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार, सत्यापन के दौरान लिए 70 हजार

शिकंजे में रिश्वतखोर: परिवादी ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपियों की ओर से 3 हजार रिश्वत पहले ही वसूली की जा चुकी है. रिश्वत के बाकी बचे 7500 रुपए के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. एडीशनल एसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि शिकायत की जांच में पुष्टी होने के बाद एसीबी की झालावाड़ इकाई ने ट्रैप की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान झालावाड़ आबकारी विभाग के पेट्रोलिंग ऑफिसर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है साथ ही आरोपियों के आवास तथा अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.

झालावाड़. एसीबी ने मंगलवार को आबकारी विभाग के पेट्रोलियम ऑफिसर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को 4 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ACB के एडिशनल एसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि पेट्रोलियम ऑफिसर के द्वारा रिश्वत राशि खण्डिया तिराहे के समीप एक लाइसेंसी शराब की दुकान को निर्बाध रूप से चलाने की एवज में मांगी जा रही थी

एडिशनल एसपी ने बताया कि परिवादी की ओर से एसीबी की झालावाड़ इकाई को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें बताया था कि आबकारी विभाग के पेट्रोलियम अधिकारी हुकम सिंह तथा कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश प्रजापति रिश्वत की मांग कर रहे हैं. परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी की उसकी लाइसेंसी दुकान को निर्बाध रूप से चलाने की एवज में 1500 रूपए प्रति माह की दर से 7 माह की कुल राशि 10500 रिश्वत राशि की मांग की गई थी.

पढ़ें: BDO trapped by ACB: 80 हजार की रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार, सत्यापन के दौरान लिए 70 हजार

शिकंजे में रिश्वतखोर: परिवादी ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपियों की ओर से 3 हजार रिश्वत पहले ही वसूली की जा चुकी है. रिश्वत के बाकी बचे 7500 रुपए के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. एडीशनल एसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि शिकायत की जांच में पुष्टी होने के बाद एसीबी की झालावाड़ इकाई ने ट्रैप की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान झालावाड़ आबकारी विभाग के पेट्रोलिंग ऑफिसर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है साथ ही आरोपियों के आवास तथा अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.