झालावाड़. उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या को लेकर देश भर के लोगों में आक्रोश है. देश भर में आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. वहीं प्रदेश के शहरों और कस्बों में भी लोग लगातार इसका आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी बीच झालावाड़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया. साथ ही एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और दुष्कर्म के मामले में कड़े कानून बनाने की मांग की.
एबीवीपी के जिला संयोजक दिनेश सुमन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ दुष्कर्म और उसकी बेरहमी से हत्या कर देने का मामला मानवता को शर्मसार कर देने वाला है. यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के की ओर से झालावाड़ में प्रदर्शन करते हुए मांग की गई है कि हाथरस में पीड़िता के साथ जो अन्याय हुआ है, उसके लेकर प्रशासन और सरकार के द्वारा कड़े कदम उठाने उठाए जाने चाहिए.
ये पढ़ें: सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, 4 दिन बाद भी नहीं पकड़ा गया आरोपी
वहीं संयोजक दिनेश ने बताया कि इसके अलावा एबीवीपी ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. जिसमें मांग की गई है कि कानूनों में सुधार करते हुए दुष्कर्म के मामलों में शीघ्र और कड़ी सजा देने का प्रावधान किया जाए. ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके.
आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए मांग
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड के दलित समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने गुरुवार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को सौंपकर हाथरस मामले में परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही समाज के लोगों ने गैंगरेप और हत्यारों पर फास्ट ट्रैक न्यायालय में मुकदमा चलाकर जल्दी से जल्दी फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.