झालावाड़. जिले की पुलिस ने शनिवार को बस स्टैंड स्थित नाले में मिली लाश का 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. इस लावारिस लाश के केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बकरा चुराने जैसी मामूली बात को लेकर युवक की हत्या कर दिया. फिर उसके शव को नाले में फेंककर फरार हो गए.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि शनिवार को अकलेरा के बस स्टैंड के नाले में एक युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. युवक के कपड़े खून से सने थे. साथ ही उसके सिर तथा चेहरे पर गहरे चोट के निशान थे. जिसकी पहचान अकलेरा निवासी रामगोपाल के रूप में हुई. जो कि दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. वहीं घटना के बाद उसके भाई ने अकलेरा थाने में एक लिखित शिकायत दी थी. जिसमें उसने अपने भाई की हत्या होने का अंदेशा जताया था. मृतक के भाई ने उनके ही मोहल्ले में रहने वाले कोमल नाम के युवक पर हत्या का संदेह जताते हुए उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी थी. जिस पर त्वरित संंज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया. उस दौरान पुलिस ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. वहीं मृतक के साथियों से भी गहन पूछताछ भी की.
पढ़ें ट्रेन में सीट को लेकर विवाद के चलते पीट-पीटकर की बुजुर्ग की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि मृतक के साथी कोमल तथा लखन बागरी ने ही युवक की पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार रात कोमल तथा लखन बागरी को मृतक राम गोपाल के साथ देखा गया था. जांच पड़ताल में पता चला कि रामगोपाल ने रक्षाबंधन पर कोमल का बकरा चुरा लिया था. इसी मामूली बात को लेकर कोमल तथा रामगोपाल के बीच दिन में कहा सुनी हुई थी. बाद में शुक्रवार रात को रामगोपाल तथा कोमल एवं उसका साथी लखन बागरी अकलेरा बस स्टैंड के शराब के ठेके पर मिले. जहां बकरा चुराने की बात को लेकर फिर से कहासुनी हो गई. उसके बाद कोमल तथा लखन रामगोपाल को बस स्टैंड के पीछे सुनसान इलाके में ले गए. वहां उस पर पत्थर तथा चाकू से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. उसके बाद में उसके शव को नाले में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार को आरोपी कोमल को अरनिया क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है. वहीं उसके साथी लखन बागरी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें नागौर में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने 4 लोगों पर किया हमला, एक की मौत, 3 लोग घायल