झालावाड़. शहर में स्थित नए तालाब में रविवार को नहाने गए एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मृतक के शव को बाहर निकाल लिया है. पुलिस ने शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंपा जाएगा.
पुलिस ने बताया कि झालावाड़ शहर के नई जेल रोड पर रहने वाला राजू पंजाबी रविवार शाम को नए तालाब में नहाने गया था. इस दौरान नहाते-नहाते वो तालाब के गहरे हिस्से में चला गया. जहां पर उसके पैर झाड़ियों में फंस गए. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें- भीलवाड़ा: टेंट के बर्तन धोते वक्त नाड़ी में डूबने से 2 युवकों की मौत
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम के हीरालाल और रमेश मीणा ने 2 घंटे तक सर्च अभियान चलाते हुए युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ऐसे में पुलिस ने मृतक के शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर मृतक का कोरोना सैंपल लिया जाएगा और उसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
पाली के भील बेरी झरने में डूबने से युवक की मौत
पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र सीमा में आने वाले जिले के सबसे बड़े भील बेरी झरने में शनिवार को पिकनिक मनाने आए 8 दोस्तों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. इस मामले की सूचना मृतक के साथ आए दोस्तों ने भील बेरी वन क्षेत्र के बाहर बनी वन चौकी के कर्मचारियों को दी है. जिसके बाद पुलिस भील बेरी झरने पर पहुंची और वहां पर गोताखोरों को भी बुलाया. इस घटना के बाद पुलिस को देर शाम तक सूचना मिली थी. इसके कारण गोताखोर पानी में कुछ देर ही ढूंढ पाए, लेकिन अंधेरा होने से उन्हें शव नहीं मिला.