झालावाड़. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 84 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद झालावाड़ में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1568 पर पहुंच चुका है. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 28 सैंपल जांचे गए हैं. जिनमें 8 सैंपलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 4 लोग झालावाड़ शहर के, 1 सुनेल का, 1 समराई का व 1 झालरापाटन का रहने वाला है. वहीं कोटा का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि लैब में दूसरे चरण में 449 सैंपल जांचे गए हैं. जिनमें से 85 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.
उनमें से भी 11 लोग झालावाड़ शहर के, 38 मनोहर थाना, 19 झालरापाटन,2 कलमंडी कलां, 1 मुंडला, 2 अकलेरा, 1 खानपुर, 1 भवानीमंडी, 1 पगारिया व 1 पिड़ावा का रहने वाला है. वहीं कोटा के 4, बूंदी का 1, बारां का 1 व मध्यप्रदेश के 2 व्यक्ति भी झालावाड़ में कोरोना संक्रमित मिले हैं. बता दें कि, झालावाड़ में अब तक 1568 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ें: SPECIAL: कोरोना ने बदल दी जयपुर एयरपोर्ट की सूरत, यात्रियों की आवाजाही पहले की तुलना में बेहद कम
इनमें से 1014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन जिले में बीते एक हफ्ते में प्रतिदिन 50 के औसत से नए मामले सामने आ रहे हैं. जिससे प्रशासन की चिंताएं और भी बढ़ गई है.