झालावाड़. जिले के अकलेरा क्षेत्र में वन विभाग की नर्सरी के पीछे 8 माह के नवजात का भ्रूण नाली में पड़ा हुआ मिला है. बता दें कि भ्रूण के पड़े मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने भ्रूण को बरामद करते हुए अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि झालावाड़ के अकलेरा क्षेत्र के वन विभाग नर्सरी के पीछे स्थित नाली से मंगलवार सुबह 8 माह की बालिका का भ्रूण पड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि वन विभाग के कार्यालय के पीछे कपड़े में लपेटकर नाली में एक भ्रूण पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे बरामद करते हुए अस्पताल ले जाकर कार्रवाई की.
पढ़ें- आतंकी हमले को लेकर पुलिस की बड़ी लापरवाही... दो दिन देरी से किया हाई अलर्ट
जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर भ्रूण को बरामद किया और अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में पता चला कि वह भ्रूण 8 माह की बालिका का है, जिसे किसी महिला ने पहचान छुपाते हुए नाली में फेंक दिया है. पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.