झालावाड़. जिले में अब कोरोना वायरस का संक्रमण पुलिसकर्मियों में भी फैलता जा रहा है. पहले असनावर थाने का पूरा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला, ऐसे में अब कोरोना ने खानपुर थाने में भी एंट्री मार ली है. खानपुर थाने के 7 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, जिले में गुरुवार को कुल 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1106 पर पहुंच गया है.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 212 सैंपल जांचे गए, जिनमें कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. इनमें झालावाड़ शहर के 6, बिंदा में 2, अकलेरा के 3, खानपुर के 7, भवानी मंडी के 2, मनोहर थाना के 1 एवं झालरापाटन के 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले.
पढ़ें- झालावाड़ में इंदिरा रसोई योजना का हुआ शुभारंभ, इन 7 जगहों पर मिलेगा सस्ता भोजन
वहीं, दूसरे चरण में 56 सैंपल जांचे गए, जिनमें कोरोना के 6 नए मामले मिले. इनमें झालावाड़ शहर के दो, असनावर इलाके के एक और झालरापाटन के 3 व्यक्ति संक्रमित पाए गए. नए संक्रमितों में खानपुर थाने के 7 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूरे थाने का पूर्व में पॉजिटिव पाए गए कैदी के संपर्क में आने के चलते सैंपल लिया गया था.
बता दें कि झालावाड़ जिले में अब तक 1106 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें कुल 907 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. लेकिन जिले में संक्रमण के नए मामलों ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी है.