ETV Bharat / state

झालावाड़ से राहत भरी खबर, 66 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आई नेगेटिव! - झालावाड़ में कोरोना वायरस

झालावाड़ में बुधवार को एक भी नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. वहीं पहले पॉजिटिव पाए गए 66 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में जिलेवासियों के लिए थोड़ी राहत की खबर मिली है.

Jhalawar news, corona virus, corona positive
झालावाड़ में 66 कोरोना संक्रमितों की पहली रिपोर्ट आई नेगेटिव
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:12 AM IST

झालावाड़. जिले के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा. जिले में बुधवार को एक भी नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. साथ ही 95 संक्रमितों में से 66 की पहली रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. हालांकि अभी इनकी कन्फर्म रिपोर्ट में नेगेटिव आना बाकी है, लेकिन सभी मरीजों की सेहत में सुधार देखने को मिल रहा है, जो कि जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट में आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे राजस्थान के पुलिसकर्मी, ADG ट्रेनिंग के दिए तनाव कम करने के 11 टिप्स

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में 95 सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें पूर्व में पॉजिटिव पाए गए 66 संक्रमित अब दूसरी जांच रिपोर्ट की स्क्रीनिंग रिपोर्ट में नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा एक हफ्ते बाद जिले में पहली बार दिन में एक भी नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, जिससे जिला प्रशासन ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 से बचाव के लिए आवासन मंडल के मुख्यालय पर सैनिटाइजेशन स्टेशन की शुरुआत

बता दें कि जिले में अब तक कुल 302 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें से 68 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं, लेकिन झालरापाटन शहर में लगातार फैलते कोरोना के संक्रमण से प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई थी. ऐसे में अब प्रशासन लगातार कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास में जुटा हुआ है.

झालावाड़. जिले के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा. जिले में बुधवार को एक भी नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. साथ ही 95 संक्रमितों में से 66 की पहली रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. हालांकि अभी इनकी कन्फर्म रिपोर्ट में नेगेटिव आना बाकी है, लेकिन सभी मरीजों की सेहत में सुधार देखने को मिल रहा है, जो कि जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट में आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे राजस्थान के पुलिसकर्मी, ADG ट्रेनिंग के दिए तनाव कम करने के 11 टिप्स

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में 95 सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें पूर्व में पॉजिटिव पाए गए 66 संक्रमित अब दूसरी जांच रिपोर्ट की स्क्रीनिंग रिपोर्ट में नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा एक हफ्ते बाद जिले में पहली बार दिन में एक भी नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, जिससे जिला प्रशासन ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 से बचाव के लिए आवासन मंडल के मुख्यालय पर सैनिटाइजेशन स्टेशन की शुरुआत

बता दें कि जिले में अब तक कुल 302 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें से 68 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं, लेकिन झालरापाटन शहर में लगातार फैलते कोरोना के संक्रमण से प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई थी. ऐसे में अब प्रशासन लगातार कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास में जुटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.