झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में अब रोज 50 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. झालावाड़ में शनिवार को भी कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं. जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1215 पर पहुंच गई है.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 118 सैंपल जांचे गए. जिनमें से 12 सैंपलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. इनमें झालावाड़ शहर से 7 और असनावर के 3 लोग हैं, जबकि एक व्यक्ति को कोटा और एक व्यक्ति राजसमंद जिले का रहने वाला है.
वहीं दूसरे चरण में 263 सैंपल जांचे गए जिनमें कुल 53 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. इनमें बकानी से 7 लोग, मनोहर थाना से 11, पिड़ावा से 1 भवानी मंडी से 2, खानपुर से 4, झालरापाटन से 7, झालावाड़ शहर से 16, अकलेरा से 2 व्यक्ति हैं. वहीं मध्यप्रदेश और कोटा के भी दो-दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
बता दें कि जिले में अब तक 1215 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इनमें से 932 लोग ठीक हो कर घर भी लौट चुके हैं, लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव ने रफ्तार पकड़ ली है. जिससे रोजाना 50 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. जो प्रशासन के लिए बड़ी चिंता बने हुए हैं.