झालावाड़. जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन 500 से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं मौतों का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार जिलेभर में 567 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 5 लोगों ने दम भी तोड़ दिया है. जिससे अब जिले में संक्रमितों की संख्या 15473 हो गई है. इनमें से 11546 लोग भी रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 3789 हो गई है. जिले में अब तक कोरोना से 138 मरीजों की मौत हो चुकी है.
पढे़ं: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 15867 नए मामले, 159 मरीजों की मौत, 12929 मरीज हुए रिकवर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि गुरुवार को 1263 सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए थे. जहां पर देर रात्रि को आई रिपोर्ट में 567 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें झालावाड़ जिले के अलावा मध्यप्रदेश व कोटा के लोग भी शामिल हैं.
वहीं जिला अस्पताल में भर्ती 5 मरीजों ने दम भी तोड़ दिया. इनमें खानपुर निवासी 58 वर्षीय वृद्धा, झालावाड़ निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, झालरापाटन निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, मनोहर थाना निवासी 19 वर्षीय गर्भवती महिला एवं रामगंज मंडी निवासी 40 वर्षीय महिला की कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई.