झालावाड़ः पुलिसकर्मियों में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 2 कांस्टेबल सहित 5 लोग निकले पॉजिटिव - पुलिसकर्मियों में बढ़ा कोरोना संक्रमण
झालावाड़ में रविवार को आई रिपोर्ट में दो कांस्टेबल सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 2 कांस्टेबल तो लाइन पुलिस के रहने वाले हैं, जबकि दो लोग झालावाड़ शहर और एक झालरापाटन शहर का रहने वाला है. ऐसे में जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 395 हो गई है.
![झालावाड़ः पुलिसकर्मियों में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 2 कांस्टेबल सहित 5 लोग निकले पॉजिटिव corona patients increases in jhalawar, पुलिसकर्मियों में बढ़ा कोरोना संक्रमण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8084503-613-8084503-1595138247506.jpg?imwidth=3840)
झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमण अब धीरे-धीरे पुलिसकर्मियों के बीच भी फैलता जा रहा है. जहां शनिवार को भवानीमंडी का एक कॉन्स्टेबल कोरोना संक्रमित पाया गया था. वहीं अब पुलिस लाइन में दो और कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 395 पर पहुंच गई है.
जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि झालावाड़ लैब में प्रथम चरण में 17 सैंपल और दूसरे चरण में 282 सैंपल जांचे गए. इनमें से 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आने वालों में एक कॉन्स्टेबल जो भैरूपुरा चौकी पर ड्यूटी कर रहा था, वह पुलिस लाइन में आमद जमा कराने आया था. यहां पर उसका सैंपल लिया तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
वहीं, दूसरा कॉन्स्टेबल बारां जिले के भोजपुर गांव से आया था. ऐसे में जब वह पुलिस लाइन पहुंचा तो उसका भी सैंपल लिया गया, जिसमें वह भी कोरोना पॉजिटिव निकला. वहीं दो व्यक्ति जो कि झालावाड़ शहर और झालरापाटन शहर के रहने वाले हैं, वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा कोटा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
पढ़ेंः अलवर में कोरोना के 115 नए मामले, कुल आंकड़ा 1674
सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ शहर का एक व्यक्ति जो कोटा अस्पताल में इलाज करवाने गया था. वहां पर उसका सैंपल लिया गया, जिसमें वह पॉजिटिव आया है. ऐसे में जिले में कुल 5 पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बता दें कि झालावाड़ में अब तक कुल 395 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमे से 380 लोग स्वस्थ होकर घरों पर भी लौट चुके हैं. ऐसे में अब जिले में 15 एक्टिव केस बचे हुए हैं.