ETV Bharat / state

सांसद बेनीवाल के सहायक से फोन छीनकर चोर हुआ रफूचक्कर, शताब्दी एक्सप्रेस में हुई घटना - MP UMMEDRAM BENIWAL

जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के निजी सहायक के हाथों से शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में घुसकर चोर फोन लेकर रफूचक्कर हो गया. जानिए पूरा मामला...

Jaisalmer MP Ummedram Beniwal
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2025, 10:25 PM IST

बाड़मेर: राजस्थान के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के निजी निजी सहायक के हाथों से शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में घुसकर चोर फोन लेकर रफूचक्कर हो गया. ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है, जिसके फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. यह घटना 12 फरवरी की है. कोच में सांसद के साथ बैठे उनके निजी सहायक लक्ष्मण सांई के हाथों से फोन छीनकर चोर भाग निकला. इस दौरान उन्होंने चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर भागने में कामयाब हो गया. वहीं, सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद यह चोरी की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के निजी सहायक लक्ष्मण साईं ने बताया कि 12 फरवरी को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ई-कोच में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ दिल्ली से जयपुर आ रहे थे. सुबह करीब सवा 6 बजे के आसपास नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन रवाना हो रही थी. इस दौरान एक चोर ट्रेन में चढ़ा और कोच के स्लाइडर गेट को खोलकर अंदर घुस आया और अचानक से मोबाइल छीनकर भाग गया.

पढ़ें : अजमेर में चोरों ने शोरूम का ताला तोड़कर लाखों के मोबाइल किए चोरी, जांच में जुटी पुलिस - THEFT IN MOBILE SHOWROOM

उन्होंने बताया कि हमने चोर को पकड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन तब तक ट्रेन की स्पीड तेज हो गई. जिस वजह से वह चोर मोबाइल लेकर भागने में कामयाब हो गया. उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी को लेकर संबंधित जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जीआरपी पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.

कुछ ही सेकंडों में मोबाइल छीनकर भाग चोर : सोशल मीडिया पर ट्रेन में हुई इस चोरी की वारदात की सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक चोर ट्रेन के कोच में चढ़कर कुछ ही सेकंड में मोबाइल छीनकर रफूचक्कर होता नजर आ रहा है. जिसके बाद सांसद का निजी सहायक ने चोर को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं और सांसद भी खड़े दिख रहे हैं. हालांकि, ट्रेन की स्पीड बढ़ जाने की वजह से वह नीचे नहीं उतर पाए, जबकि चोर भागने में सफल हो गया.

बाड़मेर: राजस्थान के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के निजी निजी सहायक के हाथों से शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में घुसकर चोर फोन लेकर रफूचक्कर हो गया. ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है, जिसके फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. यह घटना 12 फरवरी की है. कोच में सांसद के साथ बैठे उनके निजी सहायक लक्ष्मण सांई के हाथों से फोन छीनकर चोर भाग निकला. इस दौरान उन्होंने चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर भागने में कामयाब हो गया. वहीं, सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद यह चोरी की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के निजी सहायक लक्ष्मण साईं ने बताया कि 12 फरवरी को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ई-कोच में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ दिल्ली से जयपुर आ रहे थे. सुबह करीब सवा 6 बजे के आसपास नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन रवाना हो रही थी. इस दौरान एक चोर ट्रेन में चढ़ा और कोच के स्लाइडर गेट को खोलकर अंदर घुस आया और अचानक से मोबाइल छीनकर भाग गया.

पढ़ें : अजमेर में चोरों ने शोरूम का ताला तोड़कर लाखों के मोबाइल किए चोरी, जांच में जुटी पुलिस - THEFT IN MOBILE SHOWROOM

उन्होंने बताया कि हमने चोर को पकड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन तब तक ट्रेन की स्पीड तेज हो गई. जिस वजह से वह चोर मोबाइल लेकर भागने में कामयाब हो गया. उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी को लेकर संबंधित जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जीआरपी पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.

कुछ ही सेकंडों में मोबाइल छीनकर भाग चोर : सोशल मीडिया पर ट्रेन में हुई इस चोरी की वारदात की सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक चोर ट्रेन के कोच में चढ़कर कुछ ही सेकंड में मोबाइल छीनकर रफूचक्कर होता नजर आ रहा है. जिसके बाद सांसद का निजी सहायक ने चोर को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं और सांसद भी खड़े दिख रहे हैं. हालांकि, ट्रेन की स्पीड बढ़ जाने की वजह से वह नीचे नहीं उतर पाए, जबकि चोर भागने में सफल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.