झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को भी झालावाड़ में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 4 संक्रमित डॉक्टर हैं, जबकि 5 लोग पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के परिजन हैं. जिससे अब झालावाड़ में संक्रमितों की संख्या 30 से बढ़कर 39 हो गयी है.
वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बढ़ रहे संक्रमण के मामलों ने झालावाड़ के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं. झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि रविवार को पहले चरण में 104 सैंपल व दूसरे चरण में 111 सैंपल जांचे गए. जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इसमें 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इन 9 लोगों में 4 एसआरजी अस्पताल के डॉक्टर हैं. वहीं 5 लोग पूर्व में पॉजिटिव पाए गए लोगों के परिजन हैं.
यह भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जारी नंबरों पर सरकार को घेरा, कहा- अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं
आपको बता दें कि झालावाड़ में पहले से ही 10 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ऐसे में 4 और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिससे झालावाड़ में 15 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं संक्रमितों का कुल आंकड़ा 30 से बढ़कर 39 पर पहुंच गया है.