झालावाड़. कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आ रहे हैं. झालावाड़ में बुधवार को कोरोना 38 नए केस मिले हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1422 पर पहुंच गई है.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ जिले में पहले चरण में 269 सैंपल जांचे गए. जिनमें 33 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. इनमें 28 लोग झालावाड़ शहर के 3 लोग झालरापाटन के और 1 व्यक्ति पिड़ावा कस्बे का रहने वाला है.
वहीं बारां जिले के एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. वहीं दूसरे चरण में 82 सैंपल जांचे गए. जिनमें 6 सैम्पलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इनमें 3 लोग झालरापाटन के, 2 व्यक्ति झालावाड़ शहर के और 1 व्यक्ति खानपुर कस्बे का रहने वाला है.
बता दें कि झालावाड़ जिले में अब तक 1422 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 967 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी पहुंच चुके हैं, लेकिन जिले में लगातार फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण ने प्रशासन की चिंताएं बढा रखी है.
पढ़ें- कोटा में बुधवार को सामने आए 280 पॉजिटिव मरीज, 2 दिन में 20 लोगों की मौत
बालोतरा में 3 पॉजिटिव
बाड़मेर के बालोतरा पखंड में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना का कहर जब से शुरू हुआ उसके बाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नाहटा अस्पताल से भेजी जांच रिपोर्ट में बालोतरा ब्लॉक से 2 और सिवाना से 3 मरीज पॉजीटिव आए हैं. इसमें पचपदरा में कार्यरत 2 पटवारी भी शामिल हैं.