झालावाड़. जिले का झालरापाटन शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. झालरापाटन में गुरुवार को 35 नए मामले सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 239 पर पहुंच गई है. वहीं, बीते 36 घंटों में झालरापाटन शहर में 165 नए केस सामने आए हैं. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में गुरुवार को प्रथम चरण में 106 सैंपल जांचे गए. जिनमें से 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ये सभी लोग झालरापाटन शहर के रहने वाले हैं.
पढ़ें- सतर्कता और सजगता के तालमेल से पिड़ावा में कोरोना चित...लोगों के खिले चेहरे
बता दें कि जिले में अब तक 239 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से अकेले 189 लोग तो झालरापाटन के ही रहने वाले हैं. हालांकि जिले में कुल 48 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं, लेकिन बीते 3 दिनों से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई है.