झालावाड़. जिले में बुधवार को तीन कैदियों सहित 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1043 पर पहुंच गई है.
झालावाड़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में तीन कैदी और एमबीबीएस स्टूडेंट व लैब टेक्नीशियन सहित 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 1043 पर पहुंच गई है. मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. योगेंद्र तिवारी ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 397 सैंपल जांचे गए. जिनमें कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं. इनमें घाटोली से 9, भवानी मंडी से 5, डग से 2, अकलेरा 1, दित्याखेड़ी से 1, खानपुर से 2, झालावाड़ शहर से 4, झालरापाटन 4 लोग पॉजिटिव निकले हैं.
यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 699 नए केस, कुल आंकड़ा 64676...अबतक 908 की मौत
इनमें एक व्यक्ति बूंदी जिले का और 2 मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. दूसरे चरण में 118 सैंपल जांचे गए. इनमें 4 लोग खारपा और 2 लोग अकलेरा के रहने वाले हैं. नए संक्रमितों में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट, फील्ड में कोरोना सैंपल कलेक्ट करने वाला लैब असिस्टेंट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
वहीं भवानी मंडी में दिल्ली से लौटा एक व्यक्ति और उसके परिवार के 4 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिनके अलावा खानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो कैदी और पाटन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया एक कैदी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.