झालावाड़. शहर के मल मोहल्ला इलाके में रविवार को एक खाली पड़े भूखंड में बने बिना मुंडेर के कुएं में 3 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. बालक अपने भाई के साथ साइकिल चला रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. बाद में मौके पर पुलिस मय जाप्ते के पहुंची व बालक के शव को बरामद करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
मामले में जानकारी देते हुए शहर कोतवाली एएसआई राधेश्याम मालव ने बताया कि रविवार को सुबह शहर के मल मोहल्ले में एक खाली पड़े हुए भूखंड पर बने कुएं में बालक सयान अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. उसी दौरान वह गहरे पानी से भरे कुएं में जा गिरा, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने बालक के शव को बरामद करने के लिए लगभग 4 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद बालक के शव को बरामद कर लिया गया है.
पढ़ें: गणपति विसर्जन करने गए 23 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मल मोहल्ला क्षेत्र में किसी कुएं में एक छोटा बालक गिर गया है. ऐसे में कोतवाली पुलिस द्वारा पहले स्थानीय लोगों की मदद से बालक को तलाश करने का प्रयास किया गया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया. कुएं की गहराई अधिक होने के कारण व कुएं के पानी में गंदगी जमा होने के कारण रेस्क्यू दल को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: केसरियावद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस प्रशासन ने झालावाड़ नगर परिषद की मदद ली और पानी खाली करने वाले वाहन को मौके पर बुलाया गया. नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा की मौजूदगी में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि 4 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बालक के शव को बरामद किया जा चुका है. पुलिस की प्राथमिक कार्रवाई के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.