झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस जानलेवा होता जा रहा है. जिले में मंगलवार फिर से कोरोना के चलते लोगों की मौत हुई है. वहीं 29 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3056 पर पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 208 सैंपलों की जांच की गई. जिनमें 29 सैंपलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं एक शिक्षक सहित 3 लोगों की मौत भी हो गई है.
इनमें रटलाई निवासी एक सरकारी शिक्षक जो 15 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव आया था. ऐसे में उनका झालावाड़ के कोविड सेंटर में इलाज किया जा रहा था. जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं भवानी मंडी निवासी एक वृद्ध 2 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिनको सांस की तकलीफ के कारण भवानी मंडी से झालावाड़ रेफर किया गया.
पढ़ेंः कोरोना संक्रमण के बीच शुरू हुई अंतिम वर्ष की परीक्षाएं, कोरोना के नियमों की हुई पालना
ऐसे में उनकी भी मौत हो गई है. वहीं सुनेल निवासी एक बुजुर्ग को भी सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनको वेंटिलेटर पर रखा गया. ऐसे में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन ने प्रोटोकॉल के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है.