ETV Bharat / state

झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा...3 की मौत, 6 घायल - Road accident in Jhalawar

झालावाड़ के जेता खेड़ी फंटा के पास बुधवार को एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. साथ ही हादसे में 6 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.

Road accident in Jhalawar,  Jhalawar News
दो बाइक और कार में भिड़ंत
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 6:00 PM IST

झालावाड़. जिले की गंगधार थाना क्षेत्र के जेता खेड़ी फंटा के पास बुधवार को कार और 2 बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक ही परिवार के 2 मासूम बच्चे सहित 3 बाइक सवारों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों और घायलों को सीएचसी चौमहला लेकर आए, जहां घायलों का उपचार जारी है.

दो बाइक और कार में भिड़ंत

पुलिस उपाधीक्षक ब्रजमोहन मीणा ने बताया कि जेता खेड़ी फंटा के पास कार ओर 2 बाइकों के बीच भिड़ंत की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि हादसे में एक बाइक पर सवार पिता और 2 पुत्रों की मौत हो गई. साथ ही पत्नी सहित एक अन्य गंभीर घायल हो गए. हादसे में 4 और लोगों को चोटें आई है. उन्होंने बताया कि घायलों को सीएचसी चौमहला में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

पढ़ें- मातम में बदली खुशियां : बाड़मेर में बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार इसी जगह पर 4 दिन पहले भी एक हादसा हुआ था. इसमें 1 महिला की मौत हो गई थी और 3 लोग घायल हो गए थे. स्थानीय ने बताया कि जेता खेड़ी फंटा पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां तिराहा है, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. इससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झालावाड़. जिले की गंगधार थाना क्षेत्र के जेता खेड़ी फंटा के पास बुधवार को कार और 2 बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक ही परिवार के 2 मासूम बच्चे सहित 3 बाइक सवारों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों और घायलों को सीएचसी चौमहला लेकर आए, जहां घायलों का उपचार जारी है.

दो बाइक और कार में भिड़ंत

पुलिस उपाधीक्षक ब्रजमोहन मीणा ने बताया कि जेता खेड़ी फंटा के पास कार ओर 2 बाइकों के बीच भिड़ंत की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि हादसे में एक बाइक पर सवार पिता और 2 पुत्रों की मौत हो गई. साथ ही पत्नी सहित एक अन्य गंभीर घायल हो गए. हादसे में 4 और लोगों को चोटें आई है. उन्होंने बताया कि घायलों को सीएचसी चौमहला में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

पढ़ें- मातम में बदली खुशियां : बाड़मेर में बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार इसी जगह पर 4 दिन पहले भी एक हादसा हुआ था. इसमें 1 महिला की मौत हो गई थी और 3 लोग घायल हो गए थे. स्थानीय ने बताया कि जेता खेड़ी फंटा पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां तिराहा है, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. इससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.