झालावाड़. जिले की पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के मामा भांजा चौराहे से आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईवाली करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से सट्टे की राशि 1,350 रुपए और 1 लाख 10 हजार रुपए का हिसाब भी जब्त किया है. इस प्रकार पुलिस ने आरोपियों से 4 मोबाइल फ़ोन और एक हुंडई कार भी जब्त की है.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिलेभर में स्थानों को चिन्हित करते हुए लगातार आईपीएल मैचों पर लगने वाले सट्टे के ऊपर निगरानी रखी जा रही है. इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर झालावाड़ शहर के मामा भांजा चौराहे के पास क्रिकेट सट्टे के कारोबार की सूचना मिली. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश दी.
पढ़ें- झालावाड़: मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर इंटर्न डॉक्टर्स ने रैली निकालते हुए किया प्रदर्शन
जहां पर पुलिस ने तीन लोगों भानु प्रताप सिंह, राहुल शर्मा और मुशर्रफ को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने सट्टे में प्रयुक्त सट्टा राशि 1,350 रुपए, 1 लाख 10 हजार रुपये के सट्टे का हिसाब, चार मोबाइल फोन और एक हुंडई कार को भी जब्त किया. पुलिस का कहना है कि झालावाड़ शहर में जुआ, सट्टा और आईपीएल मैचों पर लगने वाले सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.