अकलेरा (झालावाड़). जिले के घाटोली पुलिस ने गश्त के दौरान सड़क मार्ग निकट एक वाहन की तलाशी ली. जिसमें पुलिस ने अवैध रूप से रखा 91 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया. अकलेरा पुलिस उप अधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें घाटोली थाना अधिकारी नैनू राम मीणा भालता थाना अधिकारी पुरुषोत्तम दो थानों की ओर से अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई की जा रही है. जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पढ़ें- बिजली छीजत कम नहीं होने पर फीडर इंचार्ज पर होगी कार्रवाई, शत-प्रतिशत वसूली करने का लक्ष्य
इस दौरान आरोपी देवी सिंह पिता चंपालाल तंवर उम्र 22 वर्ष उग्रपूरा पीपलाखोह, इंद्र सिंह पिता चंपालाल तंवर उम्र 19 वर्ष उग्रपुरा पीपलाखोह यह दोनों सगे भाई हैं. साथ ही दुर्गा लाल पिता हीरालाल तवर उम्र 20 साल उग्रपूरा पीपलाखोह तीनों आरोपियों से पुलिस ने 91 किलो 300 ग्राम अवैध पोस्ता डोडा चूरा मादक पदार्थ बरामद कर स्विफ्ट डिजायर कार सहित गिरफ्तार किया.
तीनों आरोपियों को तीनों आरोपी झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के उग्रपूरा पीपलाखोह के निवासी हैं. वहीं, तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 8/15 में मुकदमा नंबर प्रकरण संख्या 33/ 20 के तहत उक्त कार्रवाई की गई.
अकलेरा डीवाई एसपी जसवीर मीणा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई और जांच शुरू कर अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपियों के तार कई अन्य जगह अंतरराष्ट्रीय गिरोह से तो नहीं जुड़े हुए हैं इस मामले को लेकर भी पुलिस ने जांच शुरू की है. कार्रवाई में स्पेशल टीम घाटोली थाना अधिकारी नैनू राम भालता थाना अधिकारी पुरुषोत्तम हेड कांस्टेबल धारासिंह, रमाकांत, हेमंत, पवन, अशोक, सियाराम, सरदार सिंह, रघुनाथ, सहित आदि मय पुलिस जाब्ते की ओर से कार्रवाई की गई.
पढ़ें- राजस्थान सरकार के बजट से उम्मीदों को लेकर एक्सपर्ट की राय
अकलेरा डीवाईएसपी जसवीर मीणा ने बताया कि झालावार पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ क्षेत्र में मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसमें दिशा निर्देश झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में घाटोली थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के लाभ की कार्रवाई में 91 में किलो 300 ग्राम अवैध डोडा चूरा मादक पदार्थ सहित स्विफ्ट कार जब्त की गई.