झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं. जिसके चलते जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 765 पर पहुंच गया है. झालावाड़ लैब और कोटा में जांचे गए सैंपलों में 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा एक डेड बॉडी भी पॉजिटिव आयी है.
नए संक्रमितों में 6 नए केस रायपुर में मिले है. इनमें एक तो रायपुर थाने का आरोपी हैं और एक अस्पताल का कर्मचारी है. जिससे रायपुर में अब 35 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं जिला परिषद कार्यालय में भी अब कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है. जिला परिषद कार्यालय में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.
पढ़ेंः Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 596 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 51, 924, अबतक 784 की मौत
इसके अलावा दो अलग-अलग बैंकों के 5 कर्मचारी भी पॉजिटिव आए हैं. इनमें एयू बैंक के 4 कर्मचारी और एक बंधन बैंक का कर्मचारी है. सभी कर्मचारी पूर्व में पॉजिटिव मिले कर्मचारीयों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज के तीन रेजिडेंट भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं. ड्यूटी करने के बाद इनके सैंपल लिए गए थे, जिनमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
जिले के बकानी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, युवक को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण सैंपल लिया गया था. जिसमें ये कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं झालरापाटन में पीटीएस का एक हेड कांस्टेबल और दो अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ेंः राज्यपाल कलराज मिश्र ने केरल विमान हादसे को लेकर जताया दुख
इसके अलावा डग थाना पुलिस द्वारा अपराधिक मामले में गिरफ्तार किए गए दो जनों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. साथ ही चौमहला में कोटा से लौटी एक महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं पिड़ावा में भी एक वृद्ध कोरोना संक्रमित मिला है.