ETV Bharat / state

गहलोत सरकार ने राजस्थान को 'अपराधिस्थान' बना दिया है: हेमराज मीणा

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने राजस्थान को अपराधिस्थान बना दिया है. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में गहलोत सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 12:50 PM IST

BJP accused Gehlot government,  2 years of Gehlot Government
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा

झालावाड़. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने 2 वर्ष पूरे कर लिए हैं. ऐसे में जहां कांग्रेस इसे जनसेवा के 2 वर्ष के रूप में प्रचारित कर रही है, तो वहीं बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस के ऊपर हमलावर है. इसी के तहत बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कांग्रेस सरकार पर राजस्थान को अपराधिस्थान बनाने का आरोप लगाया.

हेमराज मीणा ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार के 2 साल के कार्यकाल में आमजन, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के प्रति अत्याचार में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.

'राजस्थान में बढ़ रहा भ्रष्टाचार'

एनसीआरबी रिपोर्ट में अपराधों के मामले में राजस्थान देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा करके सत्ता में कांग्रेस सरकार के शासन में महिला अपराध एवं दुष्कर्म की घटनाएं काला अध्याय रच रही है. दुष्कर्म के मामले में राजस्थान दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. कांग्रेस राज में बच्चों और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. इसके अलावा भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस सरकार में कलेक्टर जैसे अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़े जा रहे हैं.

पढ़ें- Exclusive: दो साल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए कामों का मंत्री भंवर सिंह ने दिया रिपोर्ट कार्ड

गहलोत सरकार किसानों को कर रही परेशान

हेमराज मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन अभी तक किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी का इंतजार है. वहीं, कांग्रेस सरकार किसानों को वीसीआर भरने के नाम पर परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि करते हुए किसानों और जनता को लूटा जा रहा है. युवाओं को ₹3500 रुपए बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगने वाली सरकार ने अब तक एक भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया है.

'कांग्रेस नेता आपस में एक-दूसरे से लड़ रहे हैं'

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है और राजस्थान सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी एक दूसरे से लड़ रहे हैं. इसका दुष्परिणाम राजस्थान की जनता को भुगतना पड़ रहा है. इसी का परिणाम रहा कि पंचायती राज चुनाव में आमजनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है और जबरदस्त जीत दिलवाई है.

झालावाड़. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने 2 वर्ष पूरे कर लिए हैं. ऐसे में जहां कांग्रेस इसे जनसेवा के 2 वर्ष के रूप में प्रचारित कर रही है, तो वहीं बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस के ऊपर हमलावर है. इसी के तहत बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कांग्रेस सरकार पर राजस्थान को अपराधिस्थान बनाने का आरोप लगाया.

हेमराज मीणा ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार के 2 साल के कार्यकाल में आमजन, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के प्रति अत्याचार में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.

'राजस्थान में बढ़ रहा भ्रष्टाचार'

एनसीआरबी रिपोर्ट में अपराधों के मामले में राजस्थान देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा करके सत्ता में कांग्रेस सरकार के शासन में महिला अपराध एवं दुष्कर्म की घटनाएं काला अध्याय रच रही है. दुष्कर्म के मामले में राजस्थान दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. कांग्रेस राज में बच्चों और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. इसके अलावा भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस सरकार में कलेक्टर जैसे अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़े जा रहे हैं.

पढ़ें- Exclusive: दो साल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए कामों का मंत्री भंवर सिंह ने दिया रिपोर्ट कार्ड

गहलोत सरकार किसानों को कर रही परेशान

हेमराज मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन अभी तक किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी का इंतजार है. वहीं, कांग्रेस सरकार किसानों को वीसीआर भरने के नाम पर परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि करते हुए किसानों और जनता को लूटा जा रहा है. युवाओं को ₹3500 रुपए बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगने वाली सरकार ने अब तक एक भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया है.

'कांग्रेस नेता आपस में एक-दूसरे से लड़ रहे हैं'

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है और राजस्थान सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी एक दूसरे से लड़ रहे हैं. इसका दुष्परिणाम राजस्थान की जनता को भुगतना पड़ रहा है. इसी का परिणाम रहा कि पंचायती राज चुनाव में आमजनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है और जबरदस्त जीत दिलवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.