झालावाड़. जिले में एक साथ कोरोना के 147 केस मिले हैं. ऐसे में झालावाड़ में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1894 पर पहुंच गई है. वहीं. एक बैंक के मैनेजर सहित 5 कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 436 सैंपल जांचे गए. जिनमें से 94 लोगों की रिपोर्ट को कोरोना पॉजिटिव मिली है. वहीं दूसरे चरण में 231 सैंपल जांचे गए, उनमें 53 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ऐसे में झालावाड़ में 1 दिन में 147 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें भवानी मंडी के क्षेत्रीय ग्रामीण बड़ौदा बैंक के मैनेजर सहित पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं.
मनोहर थाना स्वास्थ्य केंद्र के 3 डॉक्टर और स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मनोहर थाना स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से अब तक 70 प्रतिशत स्टाफ संक्रमित हो चुका है. जिसके चलते अस्पताल की व्यवस्थाएं भी चरमराई हुई है. वहीं, नए संक्रमितों में झालावाड़ शहर, झालरापाटन, चौमहला, पिड़ावा, बकानी और खानपुर के लोग भी हैं.
यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में 603 नए मामले, पॉजिटिव आंकड़ा 79 हजार के पार...कुल 1037 मौतें
बता दें कि झालावाड़ में अब तक 1894 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 1094 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं, लेकिन बीते 2 दिनों से झालावाड़ में 100 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं, जो प्रशासन के लिए चिंता का बड़ा कारण बने हुए हैं.